IPL 2022 Qualifier 2: आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 2 आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम जहां फाइनल में क्वालीफायर 1 की विजेता गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं पर थम जाएगा. अगर आरसीबी इस मुकाबले को जीतती है तो यह चौथी बार होगा जब वह आईपीएल का फाइनल खेलेगी. इससे पहले भी टीम तीन बार निर्णायक मुकाबला खेल चुकी है लेकिन हर बार उसे हार का सामना ही करना पड़ा है.


पहली बार आरसीबी ने कब खेला फाइनल
आईपीएल के दूसरे सीजन (2009) में फाइनल मुकाबला डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे, जवाब में बैंगलोर 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी थी. डेक्कन चार्जर्स ने 6 रन से मुकाबले को जीत लिया था. अनिल कुंबले को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.


दूसरी बार आरसीबी ने कब खेला फाइनल
आईपीएल के चौथे सीजन (2011) में फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी थी. फाइनल मुकाबले को चेन्नई ने 58 रन से जीता था. मुरली विजय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.


तीसरी बार आरसीबी ने कब खेला फाइनल
आईपीएल 2016 में फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकती थी. हैदराबाद ने 8 रन से इस मुकाबले को जीता था. बेन कटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान के खिलाफ आज 1 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे युजवेंद्र चहल


IPL 2022: हरभजन सिंह ने RCB के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कहा- 'पिछले सीजन ही पता चल गया था टैलेंट'