Rajat Patidar's Injury: क्या IPL 2023 में हो पाएगी रजत पाटीदार की वापसी? हेड कोच संजय बांगर ने दिया यह जवाब
Rajat Patidar: RCB के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार फिलहाल चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हैं. वह NCA में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं.
Sanjay Banger on Rajat Patidar: पिछले IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए बैक टू बैक धमाकेदार पारियां खेलने वाले रजत पाटीदार इस सीजन से बाहर हैं. वह अपनी एड़ी की चोट के कारण मैदान से दूर हैं. फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अपनी चोट की रिकवरी पर फोकस कर रहे हैं. IPL के शुरुआती मुकाबलों से तो वह बाहर ही हैं लेकिन संभव है कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़े. इस बीच जब RCB के हेड कोच संजय बांगर से रजत पाटीदार के इस सीजन में वापसी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उनके जवाब से रजत के इस सीजन में कुछ मुकाबले खेलने की उम्मीद जगी है.
संजय बांगर ने कहा, 'जहां तक रजत पाटीदार का सवाल है तो यह हमारे नियंत्रण से बाहर का मामला है. एनसीए में उनका इलाज जारी है और हमें अब तक इस अकेडमी से उनके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही हमें NCA के द्वारा रजत की रिकवरी पर कोई जानकारी मिलेगी तो हमारी मीडिया टीम उसे शेयर करेगी. NCA को ही यह फैसला लेना है कि रजत को आगे कब खेलना है.'
पिछले सीजन में खूब बरसा था रजत का बल्ला
रजत पाटीदार पिछले सीजन में RCB के लिए गेम चेंजर साबित हुए थे. उन्होंने अपनी टीम को कुछ अहम मुकाबलों में जीत दिलाई थी. पिछले सीजन में उन्हें 8 मैच खेलने का मौका मिला था और इन मुकाबलों में उन्होंने 55.50 की बल्लेबाजी औसत और 152.75 के स्ट्राइक रेट से 333 रन जड़े थे. इन 8 पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी जमाया था. उनकी गैर मौजूदगी से RCB का टॉप ऑर्डर थोड़ा कमजोर नजर आ सकता है.
बता दें कि फिलहाल इस IPL सीजन में RCB के दो लीड गेंदबाज भी बाहर हैं. जोश हेजलवुड चोट के कारण IPL के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, वहीं वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के कारण अभी अनुपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें...
SRH vs RR: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन