RCB प्लेऑफ में जगह बनाने से एक जीत दूर, Rajasthan Royals के लिए मुश्किल हुई राह
RCB Vs RR: राजस्थान रॉयल्स अगर अपने बाकी तीनों मैच जीत भी जाता है तो भी उसके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं है. राजस्थान का नेट रन रेट काफी खराब है.
RCB Vs RR: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई है. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन में सातवीं हार थी और अब उसके लिए प्लेऑफ का सफर काफी मुश्किल हो गया है.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने मैक्सवेल के 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीता.
इस जीत के साथ ही आरसीबी 11 मैचों में सात मुकाबले जीत 14 अंक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 16 प्वाइंट्स हासिल करने वाली टीम ने प्लेऑफ न खेला हो.
राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया है. अब तक राजस्थान रॉयल्स ने 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 7 में उसे हार मिली है, जबकि चार में वह जीत दर्ज कर पाई है. राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 8 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सातवें स्थान पर है.
राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद के बाद सबसे ज्यादा खराब है. राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ना सिर्फ अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतने होंगे बल्कि नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा.
RR vs RCB: बैंगलोर ने राजस्थान को हराया, प्ले ऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम