Josh Hazelwood: आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से जूझ रहे हैं. इस वजह से वह शुरूआती 7 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और वनडे सीरीज में जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब आरसीबी के लिए बुरी खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 के शुरूआती कम से कम 7 मैचों में नहीं खेल पाएंगे.


पहले मैच में मैक्सवेल का खेलना संदिग्ध


हालांकि, इसके अलावा आरसीबी के लिए एक और बुरी खबर है. दरअसल, जोश हेजलवुड के अलावा ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल का पहले मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. आईपीएल 2023 में आरसीबी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. आरसीबी और मुबंई इंडियंस के बीच यह मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि अब तक ग्लैन मैक्सवेल पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं. वह लेग फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं.


वापसी पर जोश हेजलवुड ने क्या कहा?


वहीं, जोश हेजलवुड ने कहा कि फिलहाल सब कुछ प्लान के मुताबिक हो रहा है. मैं आगामी 14 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ जाउंगा. उन्होंने कहा कि आगे क्या होगा, कब तक मैदान पर लौटूंगा, यह अगले 2 सप्ताह में साफ हो पाएगा. मुझे भरोसा है कि मैं जल्द रिकवरी के बाद वापसी कर पाउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल मैच में उतरने से पहले 2-3 प्रैक्टिस सेशन करना चाहूंगा. गौरतलब है कि आज से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Opening Ceremony Live: ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका-तमन्ना बिखरेंगी जलवा, अरिजीत सिंह के गानों पर झूमने का मिलेगा मौका


IPL 2023, LSG vs DC Probable Playing 11: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की संभावित 11 इलेवन, जानें केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग