IPL 2023: 'हेलमेट पर मार इसके', रोहित के रन लेते ही RCB के खिलाड़ी की फिसली जुबान, फैंस ने कोहली पर लगाया आरोप!
Indian Premier League: RCB और मुंबई के बीच खेले गए इस सीजन के 5वें मुकाबले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा जिसमें फैंस इस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज को कोहली की मान रहे.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो चुका है, जिसमें अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी, जिसमें आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में विराट कोहली का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था.
इस मुकाबले का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान आरसीबी का कोई खिलाड़ी अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बल्लेबाज के हेलमेट पर गेंद मारने की सलाह देता सुनाई दिया है. मुंबई की टीम से उस समय मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर मौजूद थी.
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 5, 2023
रोहित ने सिराज की गेंद पर एक रन जैसे ही लिया उसके बाद इशान किशन के स्ट्राइक पर आने के साथ उनके हेलमेट पर गेंद को मारने की सलाह को साफतौर पर सुना जा सकता है. अब फैंस इस आवाज को सुनने के बाद ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि यह विराट कोहली की आवाज है जो सिराज से इस तरह की गेंद को फेंकने की नसीहत दे रहे हैं.
"Helmet pe maar iske" 😭
— Jatin.Vats🌍🌟 (@jatinxvats) April 2, 2023
Did vk said this for Ro?
Virat Kohli to Mohammad Siraj (in a funny way) when Ishan got onto strike
— Vishal Yadav (@VishalY44691113) April 2, 2023
"Maar, helmet pe maar iske"
😂😂😂
someone saying maar helmet pe maar iske 💀
— Dy tweets (@Tweets_dy_) April 2, 2023
Kohli said
— M (@AngryPakistan) April 4, 2023
MAAR HELMET PE MAAR ISKE
When Rohit Sharma was batting 🥲
https://t.co/1uY4djiszN
विराट ने मैच में सिर्फ 49 गेंदों में खेली 82 रनों की नाबाद पारी
इस मैच को लेकर बात की जाए तो मुंबई की टीम ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, जिसमें तिलक वर्मा के बल्ले से शानदार नाबाद 84 रनों की पारी देखने को मिली थी. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी करने के साथ मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया. कोहली ने इस मैच में 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 16.2 ओवरों में जीत दिलाकर वापस लौटे.
यह भी पढ़ें...