Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो चुका है, जिसमें अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी, जिसमें आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में विराट कोहली का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था.


इस मुकाबले का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान आरसीबी का कोई खिलाड़ी अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बल्लेबाज के हेलमेट पर गेंद मारने की सलाह देता सुनाई दिया है. मुंबई की टीम से उस समय मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर मौजूद थी.






रोहित ने सिराज की गेंद पर एक रन जैसे ही लिया उसके बाद इशान किशन के स्ट्राइक पर आने के साथ उनके हेलमेट पर गेंद को मारने की सलाह को साफतौर पर सुना जा सकता है. अब फैंस इस आवाज को सुनने के बाद ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि यह विराट कोहली की आवाज है जो सिराज से इस तरह की गेंद को फेंकने की नसीहत दे रहे हैं.


















विराट ने मैच में सिर्फ 49 गेंदों में खेली 82 रनों की नाबाद पारी


इस मैच को लेकर बात की जाए तो मुंबई की टीम ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, जिसमें तिलक वर्मा के बल्ले से शानदार नाबाद 84 रनों की पारी देखने को मिली थी. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी करने के साथ मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया. कोहली ने इस मैच में 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 16.2 ओवरों में जीत दिलाकर वापस लौटे.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: शाकिब अल हसन की जगह KKR में शामिल हुआ इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज़, T20 में लगा चुका है 6 शतक