Bangalore Playoff Record: आईपीएल 2021 में आज खेले जाने वाले पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. करो या मरो के इस मैच में हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना करना होगा. ये हैरत की ही बात है कि, कप्तान विराट कोहली और 'मिस्टर 360' एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद बैंगलोर की टीम आज तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. हालांकि बैंगलोर की टीम ने इस आईपीएल से पहले छह बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. जिनमें से तीन बार उसने इस टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट पक्का किया है, लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा ही लगी है.


बतौर कप्तान ये विराट का आरसीबी के लिए आखिरी आईपीएल है और वो खिताबी जीत के साथ यहां अपने कप्तानी के करियर का अंत करना चाहेंगे. बैंगलोर ने सबसे पहले साल 2009 में आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे डेकन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अगले साल 2010 के आईपीएल सीजन में भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. 


2011 में एक बार फिर खिताब से चूकी बैंगलोर की टीम  


साल 2011 में बैंगलोर ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया. हालांकि इस बार भी टीम चेन्नई के हाथों 58 रनों से ये मैच हार गई और अपने पहले आईपीएल खिताब का उसका सपना फिर टूट गया. 2012 से लेकर 2014 तक इन तीन आईपीएल सीजन में बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. विराट की टीम इन सभी सीजन में लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. 


2016 में फिर बनाई फाइनल में जगह


साल 2015 में आरसीबी ने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन से वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई, हालांकि टीम यहां तीसरे स्थान पर रही. 2016 में कप्तान कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने पूरे टूर्नामेंट में बेजोड़ प्रदर्शन किया और वो एक बार फिर खिताबी रेस में शामिल हुई. हालांकि इस बार भी बैंगलोर की टीम फाइनल का मिथक तोड़ने में नाकाम रही और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों खिताब जीतने का उसका सपना टूट गया.


पिछले साल प्लेऑफ से बाहर हुई थी बैंगलोर की टीम 


इसके बाद आईपीएल का 2017 का सीजन बैंगलोर के लिए बेहद खराब रहा और वह अंक तालिका में अंतिम पायदान पर पहुंच गई. 2018 और 2019 के आईपीएल में भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी. हालांकि पिछले साल यूएई में ही खेले गए आईपीएल में कोहली की अगुवाई में टीम ने प्लेऑफ राउंड में जगह बनाई थी. हालांकि टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब ये देखने लायक होगा कि क्या इस साल विराट की टीम अपने खिताबी सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: पूर्व क्रिकेटर ने BCCI को दिया सुझाव, कहा- चहल और हर्षल पटेल को विश्व कप टीम में शामिल करें


T20 World Cup में भारत-पाक में से किसे मिलेगी जीत? शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब