IPL Playoff 2022: IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर जीत दर्ज करने के साथ ही RCB ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. फिलहाल वह प्वॉइंट्स टेबल में 8 जीत के साथ टॉप-4 टीमों में शामिल है. हालांकि इन 8 जीत के बावजूद RCB को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है. उसकी प्लेऑफ में एंट्री मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ में है. ऐसा क्यों है? यहां समझें..


RCB की किस्मत चेन्नई के हाथ में कैसे?
अगर चेन्नई सुपर किंग्स आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान को बहुत विशाल अंतर से हरा देती है और इससे राजस्थान का नेट रन रेट RCB से कम हो जाता है, तो RCB आज ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसी स्थिति में यदि दिल्ली आखिरी मैच मुंबई से जीत भी जाए तो RCB को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा क्योंकि तब राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. यानी चेन्नई की विशाल जीत RCB को फौरन प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है.


आज बात नहीं बनी तो RCB को रहेगा मुंबई का सहारा
अगर राजस्थान रॉयल्स आज चेन्नई सुपर किंग्स से जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली और RCB में टक्कर होगी. अगर दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से जीत जाती है तो बैंगलोर को कम नेट रन रेट के चलते बाहर होना पड़ेगा. लेकिन अगर दिल्ली हार जाती है तो RCB का प्लेऑफ खेलना पक्का हो जाएगा. यानी दिल्ली-मुंबई के मैच में RCB को मुंबई की जीत की दुआ करनी होगी.


अगर राजस्थान आज का मुकाबला मामूली अंतर से हार जाती है, तो भी वह अच्छे रन रेट के चलते प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. ऐसे में ऊपर लिखे समीकरण के हिसाब से ही दिल्ली और RCB में से एक टीम को प्लेऑफ की टिकट मिलेगी. इस स्थिति में भी RCB के लिए यही बेहतर होगा कि दिल्ली अपना आखिरी मैच मुंबई से हर हाल में हार जाए.


यह भी पढ़ें..


Watch: राजस्थान के खिलाड़ी बने सेल्समैन, बोल्ट लाए बिना पानी के कपड़े धोने वाला पाउडर, सैनी के प्रोडक्ट से 24 घंटे में बनेंगे सिक्स पैक


IPL 2022: जल्द ही शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उमरान मलिक, जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान ने किया दावा