IPL 2023 Playoff Scenario After SRH vs RCB Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 मई को खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने बेहतरीन 172 रनों की शुरुआत देते हुए मैच को एकतरफा करने का काम किया. अब इस जीत के साथ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना में भी क्या ज्यादा इजाफा देखने को मिला है.


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के अब 13 मैचों के बाद 14 अंक हो गए हैं. टीम अब पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस से बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी को अपना आखिरी लीग मुकाबला प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 मई को खेलना है, जो इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला भी है.


चेन्नई, लखनऊ या मुंबई की हार से आरसीबी की राह हो जाएगी और आसान


गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद से बाकी बचे 3 स्थानों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. सीएसके और लखनऊ के अभी 15-15 अंक हैं और यदि इन दोनों ही टीमों में से किसी एक को भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में हार मिलती है तो इससे आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा. इस परिस्थिति में भी टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा.


मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं लेकिन वह आरसीबी के बाद पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. अब यदि मुंबई अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करती है तो आरसीबी को भी सारे समीकरण ध्यान में रखते हुए अपने आखिरी लीग मुकाबले में उतरना होगा. वहीं यदि मुंबई अपना आखिरी लीग मुकाबला हारती है तो वह 14 अंकों पर सीजन का अंत करेगी. इसके बाद आरसीबी अपना आखिरी लीग मुकाबला हारने के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है क्योंकि उनका नेट रनरेट अभी प्लस में है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: अंबाती रायडू दूसरी बार बने पिता, इंस्टाग्राम पर बेटी की फोटो शेयर कर दी जानकारी