Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे
DC vs MI मैच में दिल्ली की हार हुई. इस हार ने RCB को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.
RCB in Playoffs: IPL में शनिवार रात को हुआ दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला जितना दिल्ली के लिए खास था उतना ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी महत्वपूर्ण था. RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी था कि दिल्ली यह मैच हार जाए. ऐसे में RCB की पूरी स्क्वॉड इस मैच को देखने के लिए जुटी हुई थी. मैच में जब-जब मुंबई का पलड़ा भारी होता तब-तब RCB के कैंप में उत्साह भर जाता. आखिरी में जब मुंबई ने यह मैच जीता तो RCB की इस स्क्वॉड का जश्न देखने काबिल था. कोई मुंबई को थैंक्यू कह रहा था तो कोई टिम डेविड के नाम के नारे लगा रहा था.
RCB ने इस मैच से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इनमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे RCB के हर सदस्य की नजर इस मैच पर गढ़ी हुई थी. फोटोज में नजर आता है कि विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस पहली लाइन में बैठकर इस मैच का मजा ले रहे थे.
All eyes on the game. 👀
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 21, 2022
No prizes for guessing who were supporting! #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #MIvDC pic.twitter.com/i7mrYfVYMt
RCB ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इस मैच के शुरुआत से लेकर आखिरी तक टीम के सदस्यों की इस मैच को लेकर उत्सुकता बयां होती है. वीडियो में नजर आता है कि टॉस होने के पहले ही RCB की स्क्वाड मैच देखने के लिए एकजुट हो जाती है. जब दिल्ली के एक के बाद एक विकेट गिरते हैं तो इस खेमें में जश्न जैसा माहौल हो जाता है लेकिन जब पॉवेल और पंत की साझेदारी लंबी होने लगती है तो RCB के हर सदस्य के चेहरे पर उदासी छा जाती है.
ABSOLUTE SCENES! ❤️🥳🥳#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #Playoffs #MIvDC pic.twitter.com/GLmIsbE5vQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 21, 2022
वीडियो में यह भी नजर आता है कि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब टिम डेविड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं तो RCB के कैंप में शोर बढ़ जाता है. सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब दिल्ली की हार होती है. रमनदीप के चौका जड़कर मुंबई के जीतते ही RCB के खिलाड़ी झूमने लगते हैं. देर तक डांस भी होता है. विराट कोहली मुंबई को धन्यवाद देते नजर आते हैं तो वहीं मैक्सवेल टेबल पर खड़े होकर स्पीच देते दिखाई देते हैं.
RCB qualified for the playoffs for the third consecutive year. We bring to you raw emotions, absolute joy and post-match celebrations, as the team watched #MIvDC. This is how much it meant to the boys last night.@kreditbee#PlayBold #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/5lCbEky8Xy
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 22, 2022
एलिमिनेटर मैच में लखनऊ से भिड़ेगी RCB
RCB ने प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई है. ऐसे में उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. यह मैच प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा. यह मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होगा. इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर (RR vs GT) की हारी हुई टीम से टकराएगी. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम से होगा.
यह भी पढ़ें..