(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: कोविड-19 वॉर्यिस के योगदान की सराहना करेगी RCB, इस खास तरीके से किया जाएगा सलाम
IPL 2020: महामारी के इस भयानक दौर में फ्रंटलाइन वर्कस की जान सबसे ज्यादा दांव पर लगी हुई है. आरसीबी ने इनके योगदान को सरहाने का नेक पहल की है.
साल 2020 की शुरुआत से ही पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. महामारी के दौरान डॉक्टर्स और दूसरी जरूरी चीजें मुहैया करवाने वाले लोगों को कोविड 19 वॉर्यिस का दर्जा दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से हजारों कोविड वॉर्यिस को अपनी ड्यूटी निभाते हुए जान भी गंवानी पड़ी है. कोविड 19 वॉर्यिस के योगदान को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया है.
आरसीबी ने कोविड 19 वार्यिस के योगदान को सरहाने का एक खास तरीका भी निकाला है. टीम इसके लिए आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी. आरसीबी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "इन असली योद्धाओं के प्रयासों और बलिदानों को सम्मानित करने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर माइ कोविड हीरोज नाम के संदेश के साथ जर्सी पहनेगी, ट्रेनिंग में भी और पूरे टूर्नामेंट में."
फ्रेंचाइजी ने कहा कि खिलाड़ी सभी कोविड हीरोज को श्रद्धांजलि देंगे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उनकी प्ररेणादायी कहानी शेयर करेंगे. टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मुझे बेंगलोर की माइ कोविड हीरोज की जर्सी पहन कर काफी गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने दिन-रात लड़ाई लड़ी है और मैं उनको अपना हीरोज कहकर सम्मानित महसूस करता हूं."
आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. बाद में इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया गया.
IPL 2020: सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल, बीसीसीआई ने खोज निकाला बेहद ही खास तरीका