इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर 3.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी. हालांकि इस मुकाबले में आरसीबी बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी. रविवार को खेले जाने वाले मैच में आरसीबी की टीम रेड की बजाए ग्रीन जर्सी में नज़र आएगी. आरसीबी के खिलाड़ियों के ग्रीन जर्सी पहनने की वजह बेहद ही खास है.
दरअसल, पर्यावरण के प्रति जागरुकता को लेकर आरसीबी के खिलाड़ी रेड के बजाए गर्नी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे. 2011 में आरसीबी की ओर से इस ट्रेंड की शुरुआत की गई थी. आरसीबी की ओर से यह तय किया गया था कि वो हर सीजन में अपने होम ग्राउंड पर होने वाले एक मैच में रेड की बजाए ग्रीन जर्सी का इस्तेमाल करेगी.
हालांकि ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे केवल तीन में ही जीत मिली है. आरसीबी को ग्रीन जर्सी में खेले गए 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच का नतीजा नहीं निकला था.
कप्तान डु प्लेसिस की होगी वापसी
इस सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो उसका लिए अब तक का सफर मिलाजुला ही रहा है. आरसीबी ने 16वें सीजन में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से तीन में उसे जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. अगर आरसीबी आज के मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो टॉप 5 में उसकी एंट्री हो जाएगी.
इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रेगुलर कप्तान डु प्लेसिस की वापसी भी हो सकती है. पिछले मैच में टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली थी. डुप्लेसिस ने हालांकि पिछले मैच में भी बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर ना सिर्फ बल्लेबाजी की बल्कि शानदार अर्धशतक भी जड़ा.