RCB Unbox Event 2024: RCB ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक अनबॉक्स इवेंट किया, जिसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और महिला RCB टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया है. वहीं इसी अनबॉक्स इवेंट में RCB ने अपने नाम को बदलने का भी ऐलान किया है. टीम मैनेजमेंट ने इस उम्मीद में नाम में बदलाव किया है कि बेंगलुरु के लोग ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को टीम के साथ जोड़ पाएंगे.
क्या होगा RCB का नया नाम?
यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किए गए अनबॉक्स इवेंट के दौरान ऐलान किया गया कि अब RCB का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बजाय 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' होगा. आपको याद दिला दें कि भारत सरकार ने 1 नवंबर, 2014 को बैंगलोर शहर का नाम बदल कर बेंगलुरु कर दिया था. इसी बात को ध्यान में रखकर टीम मैनेजमेंट ने नाम बदलने का फैसला लिया है. इस नए नाम का ऐलान भी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और स्मृति मंधाना ने मिलकर किया है. यही नहीं बल्कि RCB को एक नया लोगो भी दिया गया है, जो पहले से काफी बेहतर और आकर्षक नजर आ रहा है.
विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन को लेकर क्या कहा?
कुछ दिन पहले ही स्मृति मंधाना की कप्तानी में महिला RCB टीम ने WPL 2024 का खिताब जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. अब IPL 2024 के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा, "जैसा कि सब जानते हैं कि RCB जब भी पहली बार खिताब जीतेगी, मैं इस ग्रुप का हिस्सा रहूंगा. मैं इस फ्रैंचाइज़ी को चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास करूंगा. मेरा भी सपना है कि मैं IPL ट्रॉफी जीतने की भावनाओं को महसूस कर सकूं. उम्मीद है कि हम इस बार ऐसा कर पाएंगे."
यह भी पढ़ें:
RCB UNBOX EVENT 2024: RCB की नई जर्सी ने जीता दिल, विराट कोहली ने स्मृति मंधाना के साथ किया लॉन्च