On This Day: आज ही के दिन 2019 में किंग कोहली ने लगाया था आखिरी IPL शतक, क्या इस बार खत्म होगा सूखा?
Virat Kohli RCB: विराट कोहली ने आज ही के दिन 2019 में अपना आखिरी आईपीएल शतक लगाया था. कोहली ने KKR के खिलाफ खेले गए मैच में 100 रनों की पारी खेली थी.
Virat Kohli's Last IPL Century: विराट कोहली IPL 2023 में अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इस सीज़न खेले गए पांच मैचों में कोहली के बल्ले से शानदार पारियां निकली हैं. ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. वहीं कोहली ने अपना आखिरी आईपीएल शतक 2019 में आज ही के दिन यानी 19 अप्रैल को लगाया था. अब उनको टूर्नामेंट में शतक लगाए हुए चार साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में इस बार की फॉर्म को देख उम्मीद की जा रही है कि इस सीज़न उनके बल्ले से शतक निकल सकता है.
अब तक आईपीएल में जड़ चुके हैं 5 शतक
विराट कोहली अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 5 शतक लगा चुके हैं. कोहली ने आईपीएल का पहला शतक (100*) 24 अप्रैल, 2016 मे गुजरात लायंस के खिलाफ लगाया था. वहीं कोहली ने इसी साल यानी 2016 मे कुल 4 शतक जड़े थे. 2016 में ही कोहली ने एक आईपीएल सीज़न मे सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने 973 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल शतक 2019 में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में लगाया था. उस मैच में आरसीबी ने 10 रनों जीत दर्ज की थी.
5️⃣ times the fury 💯#OnThisDay in 2019, King Kohli brought up his fifth IPL century and helped us pick up a 10-run win over KKR at the Eden Gardens! 👑#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL @imVkohli pic.twitter.com/txZiy31GCK
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2023
इस बार दिख रही है शानदार फॉर्म
आईपीएल 2023 में कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक खेले गए कुल पांच मैचों में कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. इस सीज़न खेली गई पांच पारियों में कोहली 55 की औसत से 220 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.65 का रहा है. वहीं अब तक उनके बल्ले से कुल 20 चौके और 10 छक्के लग चुके हैं.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
विराट कोहली अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 228 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 220 पारियों मे बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 36.6 की औसत और 129.67 के स्ट्राइक रेट से 6844 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक के साथ-साथ 47 अर्धशतक भी जड़े हैं.
ये भी पढ़ें....