MS Dhoni vs Virat Kohli: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जब एक साथ मैदान पर खेलने उतरें, तो वहां का क्राउड कैसा होता होगा, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. करीब एक साल बाद एक बार फिर ये दोनों खिलाड़ी एक मैदान पर आमने-सामने होंगे. धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 17 अप्रैल, 2023, सोमवार के दिन खेला जाएगा. आईपीएल की ये दोनों टीम ऐसी है, जिनके फैन्स हर जगह होते हैं और अपनी-अपनी टीम को भरपूर सपोर्ट करते हैं. वहीं, धोनी के सपोर्ट करने वाले फैन्स आरसीबी के क्राउड में तो वहीं विराट को सपोर्ट करने वाले लोग सीएसके के क्राउड में भी होते हैं. लिहाजा, इन दोनों टीमों के मैच में टिकट की मारामारी होने तो लाजमी बात है. 


टिकट के लिए मची मारामारी


इस वक्त चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके की टिकट के लिए फैन्स का पागलपन साफ-साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में इतना तो तय है कि आने वाले अगले सोमवार को बैंगलुरू को चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लाल और पीले रंग में ढका होगा. एक तरफ विराट की लाल सेना होगी, तो दूसरी ओर धोनी की पीली सेना. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उस मैच में बाजी कौन मारेगा.  आरसीबी ने अभी तक इस आईपीएल सीजन में 3 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम ने 4 मैचों में से 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है. 


चेन्नई के खिलाफ चिन्नास्वामी में मैच खेलने से पहले आरसीबी का एक और मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैंगलुरू के ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने अपने पिछले चारों मैच हारे हैं तो बैंगलुरू भी अपने पिछले दो मैच हारने के बाद दिल्ली के सामने मैदान पर उतरेगी. वहीं, सीएसके की बात करें तो बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में एक मैच खेला गया था. इस रोमांचक मैच में राजस्थान को 3 रनों से जीत मिली लेकिन एक वक्त था जब चेन्नई को 26 गेंदों में 60 रनों की जरूरत थी, फिर धोनी ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर लगभग मैच जीत ही लिया था, लेकिन आखिरी तीन गेंद पर संदीप शर्मा ने इतनी सटीक यॉर्कर गेंद की जिसका जवाब धोनी और जडेजा में से किसी के पास नहीं था.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: अंपायर पर बुरी तरह से भड़के आर अश्विन, बिना बताए बदल दी गई थी गेंद