RCB vs CSK: धोनी vs सिराज से लेकर कोहली vs जडेजा तक, इन खिलाड़ियों में होगी बल्ले और गेंद से जबरदस्त भिड़ंत
CSK vs RCB Key Battles: IPL में आज होने वाले RCB बनाम CSK मैच में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में गेंद और बल्ले से जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
CSK vs RCB: IPL में आज (17 अप्रैल) चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और अपने पहले टाइटल का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के आमने-सामने होने का इंतजार रहेगा. यह वे खिलाड़ी हैं जिनके बीच IPL में गेंद और बल्ले की रोचक जंग देखने को मिलती रही है. जानें इन दिलचस्प टक्करों के रोचक आंकड़े...
एमएस धोनी vs मोहम्मद सिराज: RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और CSK कप्तान एमएस धोनी का IPL में आमना-सामना केवल 28 गेंदों तक सीमित रहा है लेकिन इन 28 गेंदों में धोनी ने सिराज को 51 रन जड़े हैं. सिराज एक बार भी धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं. ऐसे में आज के मैच में डेथ ओवर्स में सिराज और धोनी का आमना-सामना देखने काबिल होगा.
विराट कोहली vs रवींद्र जडेजा: CSK स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ शानदार रहा है. IPL में जडेजा ने विराट के खिलाफ 131 गेंदें फेंकी है और केवल 140 रन दिए हैं. इस दौरान जडेजा ने कोहली को तीन बार आउट भी किया है.
पार्नेल और विली बनाम रुतुराज गायकवाड़: CSK के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को RCB के दो सलामी गेंदबाजों से बेहद खतरा होगा. दरअसल, गायकवाड़ पिछली 19 IPL पारियों में से 11 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं. ऐसे में RCB के वेन पार्नेल और डेविड विली CSK के गायकवाड़ की पारी को जल्द समेट सकते हैं.
रवींद्र जडेजा बनाम ग्लेन मैक्सवेल: ग्लेन मैक्सवेल इस IPL सीजन में खूब ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. लेकिन आज के मैच में CSK के स्पिन ऑलराउंडर जडेजा के खिलाफ उन्हें संभलकर खेलना होगा. IPL में जडेजा ने मैक्सवेल को अब तक 40 गेंदों में केवल 49 रन दिए हैं और 6 बार आउट किया है.
यह भी पढ़ें...