RCB vs CSK: करो या मरो के मैच में बेंगलुरु ने मारी बाजी, चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई
IPL 2024 RCB vs CSK: आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. कहने को तो यह लीग मैच है, लेकिन प्लेऑफ के लिहाज से अब ये नॉकआउट मैच बन गया है. दरअसल, चेन्नई अगर जीता तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, वहीं आरसीबी अगर 18 रन या 18.1 ओवर में जीती तो वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
चेन्नई और बेंगलुरु के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम का पलड़ा काफी भारी है. आईपीएल में चेन्नई की टीम बेंगलुरु को 21 बार हरा चुकी है. वहीं थाला की टीम के सामने किंग कोहली की टीम को सिर्फ 10 बार हराया है.
इस वजह से नॉकआउट बन गया है यह मुकाबला
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को आज सिर्फ जीत की जरूरत है, लेकिन आरसीबी के लिए ऐसा नहीं है. बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चेन्नई को कम से कम 11 रन या फिर 18.1 ओवर में हराना होगा. वहीं अगर बारिश की वजह से 20 ओवर के बदले 15 या 12 ओवर का मैच होता है तो फिर बेंगलुरु के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. ऐसी स्थिति में आरसीबी को बेहद कम गेंद में या फिर बड़े रनों के अंतराल से मैच जीतना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह और महेश थीक्षाना इम्पैक्ट प्लेयर- समीर रिज़वी
RCB vs CSK Full Highlights: बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रन से हराया
करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
RCB vs CSK Live Score: प्लेऑफ के लिए 6 गेंद में चाहिए 17 रन
19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 184 रन हो गया है. चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंद में 35 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 17 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 20 गेंद में 42 और एमएस धोनी 11 गेंद में सात 19 पर हैं.
RCB vs CSK Live Score: प्लेऑफ के लिए 12 गेंद में चाहिए 35 रन
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन है. चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंद में 53 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 35 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 17 गेंद में 31 और एमएस धोनी सात गेंद में सात 13 पर हैं.
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 151-6
17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 151 रन है. चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंद में 68 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 49 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 12 गेंद में 18 और एमएस धोनी छह गेंद में सात 12 पर हैं.
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 138/6
16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 138 रन है. चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंद में 81 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 63 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा आठ गेंद में 10 और एमएस धोनी चार गेंद में सात रन पर हैं.