IPL 2024 का पहला मुकाबला, RCB से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है CSK?
IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी.
IPL 2024 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. सीएसके और आरसीबी का यह मैच चेन्नई में शुक्रवार को खेला जाएगा. सीएसके ने इस सीजन से ठीक पहले बहुत बड़ा बदलाव किया है. टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही यह फैसला लिया है. धोनी और टीम की कप्तानी को लेकर सीएसके ने बयान भी जारी किया है. अगर प्लेयर्स को देखा जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है.
चेन्नई के लिए बैंगलोर को टक्कर देना आसान नहीं होगा. उसको नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरना है. इसके साथ-साथ कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हैं. इसका भी उसे नुकसान हो सकता है. सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में उनके पास अनुभवी खिलाड़ियों का विकल्प कम हो गया है. ऋतुराज का अब परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. लेकिन यह देखना होगा कि वे कप्तानी में कितना सफल होते हैं. ऋतुराज सीएसके के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. उनके साथ रचिन रवींद्र पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों वाली टीम आरसीबी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पायी है. लेकिन इस बार वह पूरा जोर लगा देगी. आरसीबी के पास दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार भी हैं, जो कि दमदार परफॉर्मेंस कर सकते हैं. अगर आरसीबी के मुकाबले सीएसके को देखें तो वह थोड़ा कमजोर नजर आती है. सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे हैं. लेकिन ज्यादा बड़े नाम नहीं है. हालांकि आईपीएल रिकॉर्ड में सीएसके का आरसीबी पर पलड़ा भारी नजर आता है.
CSK-RCB के इन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह -
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 में कौन है सबसे अनुभवी कप्तान? धोनी ने छोड़ी CSK की कमान