RCB vs CSK Possible Playing11: IPL में आज (17 अप्रैल) एमएस धोनी और विराट कोहली एक्शन में होंगे. इन दोनों लीजेंड्स पर अपनी-अपनी टीमों को पॉइंट्स टेबल में ऊपर लाने की जिम्मेदारी होगी. फिलहाल, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 से बाहर हैं. यह दोनों टीमें इस सीजन में चार-चार मुकाबले खेल चुकी है और इन्हें दो-दो मुकाबलों में जीत मिली है.
IPL के इस सीजन में CSK की शुरुआत हार के साथ हुई थी, हालांकि इसके बाद इस टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते और फिर चौथे मुकाबले में इस टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. उधर, RCB ने इस इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन उसे अगले दो मैचों में लगातार हार मिली. पिछले मुकाबले में यह टीम जीत की पटरी पर लौटी है.
CSK और RCB भले ही पॉइंट्स टेबल में नीचे हो लेकिन यह दोनों टीमें हर मैच के साथ मजबूत होती जा रही हैं. इन टीमों के खिलाड़ी मैच दर मैच लय में आते जा रहे हैं. ऐसे में यह टीमें अपनी पिछली प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति को ही बरकरार रखना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज.
RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत.
CSK प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांड, महीष तीक्ष्णा.
CSK प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.
CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह/अंबाती रायडू.
यह भी पढ़ें...
Piyush Chawla: IPL 2022 में रहे थे अनसोल्ड, अब मुंबई इंडियंस के लिए कर रहे मैच जिताऊ गेंदबाजी