Dinesh Karthik, RCB: आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल कर दिया. आरसीबी ने चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस करो या मरो के मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद 218 रन बनाए थे. ऐसे में चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने थे. हालांकि, बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पांच बार की चैंपियन को 191 रनों पर रोक दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद दिनेश कार्तिक का बयान सुर्खियां बटोर रहा है. 


दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने धोनी के छक्के को बेंगलुरु की जीत का श्रेय दिया. दिनेश कार्तिक ने कहा,  "आज सबसे अच्छी बात यह हुई कि एमएस धोनी ने गेंद को मैदान के बाहर मारा, फिर हमें एक नई गेंद मिली और गेंदबाजी करना भी बेहतर हो गया."


अगर आप कार्तिक के इस बयान का अर्थ नहीं समझ पाए तो हम आपको बता दें कि कार्तिक ने बिल्कुल सच कहा है. कहीं न कहीं धोनी का विशालकाय छक्का लगाना आरसीबी के लिए वरदान साबित हुआ. दरअसल, बारिश और नमी की वजह से मैदान काफी गीला था. ऐसे में गेंद भी गीली हो गई थी और गेंदबाजों के हाथ से बॉल छूट भी रही थी. 


यही वजह है कि लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल अपने मन-मुताबिक गेंद का टप्पा नहीं डाल पा रहे थे. ऐसे में जब चेन्नई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए छह गेंद में 17 रन बनाने थे तो यश दयाल की फुल टॉस गेंद को धोनी ने स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. फिर बेंगलुरु को दूसरी गेंद मिली, जो बिल्कुल भी गीली नहीं थी. फिर क्या, यश ने अपनी स्लोवर गेंदबाजी का कमाल दिखाया और पहले धोनी को आउट किया और फिर शार्दुल को एक गेंद डॉट कराई और अंत में जडेजा को दो गेंद डॉट कराकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. 


यह भी पढ़ें-


RCB vs CSK: धोनी-जडेजा के सामने 11 रन डिफेंड कर यश दयाल बने RCB के हीरो, पढ़ें अंतिम ओवर का पूरा रोमांच