RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में फिर लहराया चेन्नई का परचम, रोमांचक मुकाबले में CSK ने बैंगलोर को उसके घर में दी मात
IPL 2023, Match 24, RCB vs CSK: चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 218 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
RCB vs CSK, IPL 2023: आज आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला है. दरअसल, बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच शाम साढ़े बात बजे शुरू होगा, वहीं मुकाबले का टॉस सात बजे होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2-2 मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं. चेन्नई की टीम का बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में बैंगलोर की टीम से एक स्थान ऊपर है. इस सीजन आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने अब तक 4 मैच में 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है.
पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो इस सीजन यहां पर अब तक बल्लेबाजी करना काफी आसान काम दिखाई दिया है. अभी तक इस सीजन में यहां पर 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें स्कोर 170 के पार आसानी से बनते हुए देखने को मिला है. शाम के समय खेले जाने वाले मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करना ओस की वजह से थोड़ा आसान हो जाता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी.
आरसीबी बनाम सीएसके हेड टू हेड रिकॉर्ड
आरसीबी और चेन्नई के बीच में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी की टीम को सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैचों में जीत हासिल की है.
संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, वैशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज.
कब और कहां कैसे देख सकते यह मुकाबला?
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण को लेकर बात की जाए तो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 टीवी पर आरसीबी बनाम सीएसके मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और ब्राउजर पर होगी जिसमें फैंस इस मैच का आनंद 4K में भी ले सकते हैं.
चेन्नई की जीत
CSK vs RCB Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर में हरा दिया. बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में रोमांच की सारे हदें पार हो गईं. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम निर्धारित ओवरों में 218 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई ने 8 रनों से जीत दर्ज की. बैंगलोर के लिए इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
चेन्नई की पकड़ में मैच
RCB vs CSK Live: 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 6 विकेट पर 196 रन है. वेन पार्नेल और सुयाश प्रभुदेसाई क्रीज़ पर हैं. फिलहाल मैच एक बार फिर चेन्नई की पकड़ में आ गया है, लेकिन यह दोनों खिलाड़ी उलटफेर कर सकते हैं.
दिनेश कार्तिक आउट
RCB vs CSK Live: 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंदों में 28 रन बनाए. टीम को जीत के लिए कुल 227 रन बनाने हैं.
16 ओवर में 181
RCB vs CSK: 16 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन है. दिनेश कार्तिक विश्वास के साथ बैटिंग कर रहे हैं. साथ ही शाहबाज़ भी अच्छे दिख रहे हैं. आखिरी 24 गेंदों में जीत के लिए 46 रन चाहिए.
फाफ आउट
CSK vs RCB Live: 14वें ओवर में फाफ डू प्लेसिस के रूप में बैंगलोर को चौथा झटका लगा. प्लेसिस 33 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. अब मैच एक बार फिर बराबरी पर आ गया है. क्रीज़ पर अब शाहबाज़ अहमद और दिनेश कार्तिक हैं. 14 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट पर 159 रन हैं.