RCB Vs CSK Tickets: कब, कहां और कैसे खरीदें चेन्नई-बेंगलुरु मैच के टिकट?, कीमत से लेकर जानें सबकुछ
IPL 2024 RCB Vs CSK Tickets: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 68 चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत 18 मई, शनिवार को होगी.
IPL 2024 RCB Vs CSK Tickets Sale: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. होगा तो यह लीग मैच ही, लेकिन इसकी अहमियत नॉकआउट मैच जैसी होगी. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी. ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होने वाली इस भिड़ंत को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.
18 मई, शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को देखने वाले अलग-अलग प्रकार के लोग होंगे. कुछ लोग मुकाबले को घर पर टीवी के सामने बैठकर देखना चाहेंगे, तो कुछ मैदान में जाकर इस दिलचस्प मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहेंगे. अगर आप भी इस मैच को मैदान से देखने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको मैच के टिकट के बारे में अहम जानकारी देंगे.
कब, कहां और कैसे खरीदें टिकट
बेंगलुरु और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टिकट को आप आरसीबी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. मैच के टिकट की कीमत ज़्यादा हो सकती है. मैच के लिए टिकट की कीमत 2300 से 42,350 तक हो सकती है. टिकट की कीमत आपकी सिटिंग एरिया पर निर्भर करेगी.
लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है आरसीबी
टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में लग रहा था कि आरसीबी एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनेगी. टीम ने एक वक़्त पर लगातार 6 मैच गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ने लगातार पांच मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में दोबारा लाकर खड़ा कर दिया. मौजूदा वक़्त में टीम 13 मैच खेलने के बाद 12 प्वाइंट्स और +0.387 के नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है. अब टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में सुपर किंग्स को अपने आखिरी लीग मैच में शिकस्त देनी होगी.
ये भी पढ़ें...