CSK vs RCB: कोहली ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब, चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की जरूरत
Virat Kohli IPL 2024: विराट कोहली एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. अगर वे 6 रन बना लेते हैं तो 12 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय हो जाएंगे.
Virat Kohli IPL 2024: सीएसके और आरसीबी की टीमें आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीजन का पहला मैच शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के पास इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली 12000 टी20 रन पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें महज 6 रनों की जरूरत है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल टॉप पर हैं.
दरअसल कोहली ने अभी तक खेले 376 टी20 मैचों में 11994 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली के पास 12 हजार टी20 रन पूरे करने का मौका है. अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो 12 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में यह कारनामा कर सकते हैं. कोहली के बाद भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा हैं.
अगर सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो क्रिस गेल टॉप पर हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं. कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 660 मैचों में 12900 रन बनाए हैं. एलेक्स हेल्स चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 12319 रन बनाए हैं.
बता दें कि विराट कोहली का आईपीएल में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अभी तक खेले 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. कोहली के लिए पिछला सीजन भी शानदार रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 639 रन बनाए थे. इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. कोहली अब एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: शमी से 'बेबी मलिंगा' तक... अब तक 13 खिलाड़ी हुए बाहर, जानें पूरी फेहरिस्त