RCB vs CSK Virat Kohli: आरसीबी और सीएसके के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है. चेन्नई सुपर किंग्स जीत के बाद सीधा प्लेऑफ में पहुंचेगी. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने एक इंटरव्यू दिया है. कोहली ने कहा कि मैं काफी वक्त से भारत की सड़कों पर घूम नहीं पाया हूं. विराट याद ही नहीं है कि वे आखिरी बार कब सड़क पर घूमे थे. कोहली ने इंटरव्यू के दौरान एक ख्वाहिश भी जाहिर की.
कोहली ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया. इसका एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. कोहली ने कहा, ''यार देखो मैं न तो किसी गाड़ी में घूसूंगा और न ही स्कूटी पर जाऊंगा. मैं चलूंगा. मैं इंडिया में चला ही नहीं हूं. बस यही बात है जो मैं सबसे ज्यादा याद करता हूं. हमारे लिए वेस्ट दिल्ली में मार्केट जाने की जगह ज्वाला हेरी है. मुझे कोई यहां घूमने का टाइम दे दे तो मजा ही अलग है. पता नहीं कि मैं कब आखिरी बार सड़क पर चला था.''
दरअसल कोहली या बाकी क्रिकेटर्स के लिए खुले में घूमना आसान नहीं होता है. कोहली का कहना है कि वे बिना किसी के परेशान किए खुले में नहीं घूम पाएंगे. बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के फैंस लाखों की संख्या में है. अगर वे सामान्य लोगों की तरह सड़क पर घूमेंगे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ लग जाएगी.
बता दें कि आरसीबी और सीएसके के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. आरसीबी ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत मिली है. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है. आरसीबी के पास 12 पॉइंट्स हैं. अगर उसे सीएसके के खिलाफ जीत मिलती है तो बड़े अंतर की जरूरत होगी. इससे उसका नेट रन रेट सीएसके से बेहतर होगा और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें : Watch: मुंबई को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले रोहित? नीता अंबानी से बातचीत का वीडियो वायरल