(Source: Poll of Polls)
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RCB vs DC Match: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
RCB vs DC Playing XI: IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट का 20वां मैच है. इस मैच के ज़रिए आरसीबी अपना चौथा और दिल्ली अपना पांचवां मैच खेलेगी. आरसीबी अब तक एक मैच जीत चुकी हैं, वहीं दिल्ली ने अब तक इस सीज़न अपनी जीत का खाता नहीं खोला है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार विशाक.
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्ताफिजुर रहमान.
दोनों टीमों में हुए बदलाव
इस मैच के लिए दोनों ही टीमों में बदलाव किए गए हैं. बेंगलुरु की ओर से विजय कुमार अपना डेब्यू कर रहे हैं. विजय दाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर हैं. इसके अवाला टीम में डेविड विली की जगह स्पिनर वानिंदु हसरंगा को शामिल किया गया है. हसरंगा इस सीज़न अपना पहला मैच खेल रहे हैं. वहीं, दिल्ली की टीम में मिचेल मार्श की वापसी हुई है. पॉवेल की जगह मार्श को टीम में वापस लाया गया है.
पहली जीत की तलाश में दिल्ली
इस मैच के ज़रिए दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. दिल्ली ने आईपीएल 16 में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं. टीम को चारो में ही शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस सीज़न अब तक दिल्ली कैपिटल्स ही एक मात्र ऐसी टीम बची है, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता. टीम ने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 50 रनों से, दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से, तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों से और चौथा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग, यहां देखें पूरी लिस्ट