DC vs RCB: IPL में आज (15 अप्रैल) होने वाले पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होगी. यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड 'एम चिन्नास्वामी स्टेडियम' में खेला जाएगा. दोपहर 3.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. अपने बैक टू बैक मैचों में हार का सामना कर रही ये टीमें प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी. बता दें कि दिल्ली इस सीजन के अपने चारों मुकाबले गंवा चुकी है, वहीं RCB को भी तीन मैचों में महज एक जीत मिली है.


IPL 2023 में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं. आज इन पर ही दिल्ली को जीत का स्वाद चखाने की जिम्मेदारी होगी. उधर, RCB की ओर से विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं. RCB को फिर से जीत की पटरी पर लाने के लिए विराट कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी. दोनों टीमों में कुछ अन्य बड़े खिलाड़ी भी हैं, जिन पर इस मुकाबले में नजरें बनी रहेंगी.


1. विराट कोहली: विराट कोहली इस IPL सीजन में 82 की औसत और 147 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. तीन मैचों में वह 164 रन जड़ चुके हैं. इनमें दो अर्धशतक भी शामिल है. IPL 2023 में RCB के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. आज के मैच में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी.


2. डेविड वॉर्नर: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान वॉर्नर इस IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. चार मैचों में वह तीन अर्धशतक के साथ 209 रन बना चुके हैं. हालांकि उनके यह रन अब तक दिल्ली को जीत नहीं दिला सके हैं. वॉर्नर का स्ट्राइक रेट (115) इस सीजन में काफी कम रहा है. ऐसे में आज उनसे तेज-तर्रार बल्लेबाजी की अपेक्षा रहेगी.


3. फाफ डुप्लेसिस: एम चिन्नास्वामी की बैटिंग विकेट पर पावरप्ले में फाफ डुप्लेसिस कहर बरपा सकते हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने यहां विस्फोटक अंदाज में रन बनाए थे. वह RCB के लिए इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. RCB के इस कप्तान ने अब तक 175 के स्ट्राइक रेट और 87.50 के औसत से 175 रन बनाए हैं.


4. वेन पार्नेल: RCB के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल पर भी इस मुकाबले में नजरें टिकी होंगी. पिछले मैच में इस प्रोटियाज बॉलर ने तीन विकेट चटकाए थे. उन्होंने अपने शुरुआती ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था.


5. अक्षर पटेल: दिल्ली कैपिटल्स के इस स्टार ऑलराउंडर को आज के मुकाबले में बल्लेबाजी में प्रमोट किया जा सकता है. उन्हें टॉप-4 में उतारा जा सकता है. पिछले मैच में जिस तरह से अक्षर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था, उसके चलते उन्हें बल्लेबाजी में ऊपर आने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें...


दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहता है सऊदी अरब, भारतीय क्रिकेटर्स को शामिल करने की भी होगी कोशिशें