DC vs RCB Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज (15 अप्रैल) होने वाला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL में इस मैदान पर हमेशा से खूब रन बरसते रहे हैं. आज के मैच में भी हालात अलग नहीं होंगे. यानी आज क्रिकेट फैंस को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. अच्छी बात यह भी है कि आज बेंगलुरु का मौसम साफ रहेगा यानी मैच किसी भी तरह से बाधित नहीं होगा.


कैसा है पिच का हाल? 
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रहेगी. इस सपाट विकेट पर जमकर चौकों-छक्कों की बारिश हो सकती है. पिछले मैच में यहां कुल 40 ओवर में 425 रन बने थे. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. पिछले पांच IPL सीजन से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 180+ रहा है. इस दौरान हर मैच में औसत 18 छक्के भी लगे हैं. इस मैदान की बाउंड्रीज छोटी हैं. IPL में यह मैदान सबसे ज्यादा सिक्सर फ्रेंडली है. 


यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. यहां चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है. पिछले मैच में भी LSG ने यहां 213 रन का टारगेट चेज़़ किया था. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रहे हैं. पिछले 5 सीजन से इस मैदान पर स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट फास्ट बॉलर्स से बेहतर रहा है.






कैसा है मौसम का मिजाज?
बेंगलुरु में आज मौसम साफ है. बारिश के कोई आसार नहीं है. मैच के दौरान हवा की रफ्तार 15 से 25 किमी/घंटा रहेगी जो कि सामान्य है. मैच के दौरान तापमान अधिक होगा. यह 34 डिग्री के आसपास बना रहेगा.






यह भी पढ़ें...


दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग सेट-अप करना चाहता है सऊदी अरब, भारतीय क्रिकेटर्स को शामिल करने की भी होगी कोशिशें