IPL 2023: RCB की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया क्यों हैं निराश
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब इस खिलाड़ी ने टीम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Virat Kohli Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 23 रनों से हरा दिया है. इस तरह डेविड वार्नर की टीम को सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. अब तक दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन की पहली जीत का इंतजार है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. जबकि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने क्या कहा?
इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद अपनी बात रखी. विराट कोहली ने कहा कि मैं फुलटॉस गेंद पर आउट हुआ. हालांकि, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन जिस तरह फुलटॉस गेंद पर आउट हुआ, वह निराशाजनक था.
'इस विकेट पर 175 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था'
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मैंने ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से कहा कि इस विकेट पर 175 रनों का लक्ष्य अच्छा स्कोर है, क्योंकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, पिच धीमी होती जा रही थी. हालांकि, इसके पहले हमारी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, इस वजह से हम 174 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 2 मैचों में हार मिली, ये दोनों हार काफी करीबी थी, लेकिन इस मैच में मेरी कोशिश थी कि मैं खुद को बैक करूंगा, खराब गेंदों पर शॉट खेलूंगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ कुलदीप यादव की खतरनाक गेंदबाजी, पढ़ें क्या बनाया था प्लान