Shikhar Dhawan Record: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने में धवन की बल्लेबाजी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कल दिल्ली की टीम भले ही आरसीबी के खिलाफ अपना मुकाबला हार गई हो लेकिन धवन ने यहां भी शानदार पारी खेली और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इस पारी के दौरान ही धवन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दिल्ली की टीम से खेलते हुए आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले धवन फ़्रेंचाइजी के चौथे बल्लेबाज हैं.
गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने कल बैंगलोर के खिलाफ 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 88 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के लिए आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे के लिए हैं.
2019 में दिल्ली की टीम में शामिल हुए थें धवन
शिखर धवन 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए थें. इस साल धवन ने आईपीएल के 14 मैचों में 41.84 की औसत और 128.00 के स्ट्राइक रेट से 544 रन स्कोर किए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा है. इसके अलावा धवन इस साल टूर्नामेंट में अब तक 61 चौके और 14 छक्के भी लगा चुके हैं.
इस साल ऑरेंज कैप की रेस में धवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (13 मैचों में 626 रन) और चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (14 मैचों में 546 रन) के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
आईपीएल में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं धवन
आईपीएल में अब तक धवन ने कुल 190 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 5741 रन बनाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में धवन आरसीबी के कप्तान (6240 रन) के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें