Maxwell Stunning Catch: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला जा रहा है. GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत चुनौतीपूर्ण है.
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में टीम ने पहली गेंद से ही अपने मंशा साफ कर दी है. आरसीबी के गेंदबाज जहां शानदार बॉलिंग कर रहे हैं तो वहीं फील्डर जान झोंक कर रन बचा रहे हैं. इसी बीच स्लिप पर तैनात मैक्सवेल ने चीते की तरह डाइव लगाकर शुभमन गिल का हैरतअंगेज कैच लपका. उनके इस कैच की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
आरसीबी की ओर से तीसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. हेजलवुड की गुड लेंथ गेंद गिल के बल्ले का हल्का किनारा लेकर स्लिप पर तैनात मैक्सवेल के दाईं ओर गई. मैक्सवेल ने काफी फुर्ती दिखाते हुए एक हाथ से कैच को पूरा किया. पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए हेजलवुड ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल और जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें...
India Squad for SA T20: विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात