RCB vs GT: गुजरात ने बैंगलोर को प्लेऑफ से किया बाहर, शुभमन के शतक से 6 विकेट से हराया
RCB vs GT IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक लगाए.
LIVE
![RCB vs GT: गुजरात ने बैंगलोर को प्लेऑफ से किया बाहर, शुभमन के शतक से 6 विकेट से हराया RCB vs GT: गुजरात ने बैंगलोर को प्लेऑफ से किया बाहर, शुभमन के शतक से 6 विकेट से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/c76763e9b403b557cd39c9cf1df2e0d91684695351593344_original.jpg)
Background
RCB vs GT IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. गुजरात प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. उसका पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा. वहीं बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा. उसको यह मैच जीतने के साथ-साथ भाग्य के भरोसे ही रहना होगा. बैंगलोर और गुजरात के बीच खेले जाने वाला यह मैच निर्णायक साबित होगा. इस मैच पर बारिश का संकट भी मंडरा रहा है.
आरसीबी होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. बैंगलोर ने 13 में से 7 मैच जीते हैं. उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था. जबकि राजस्थान को 112 रनों से हराया था. इस मुकाबले में टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. टीम गुजरात के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है.
गुजरात टाइटंस का इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन रहा है. गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. उसने 13 में से 9 मैच जीते हैं. इस दौरान सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना किया है. इस लीग मैच के बाद वह क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ मैदान में होगी. लिहाजा आरसीबी के खिलाफ होने वाला मैच ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगा. हालांकि इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
RCB vs GT: गुजरात ने बैंगलोर को हराया, एक बार फिर टूटा प्लेऑफ का सपना
गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की जीत के साथ ही बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. आरसीबी की हार से मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 101 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
GT vs RCB Live Score: गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत
गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 190 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
RCB vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत
गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 91 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया ने 1 रन बनाया है.
GT vs RCB Live Score: गुजरात का चौथा विकेट गिरा, मिलर आउट
गुजरात का चौथा विकेट डेविड मिलर के रूप में गिरा. वे 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात को जीत के लिए 14 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है.
RCB vs GT Live Score: गुजरात ने 16 ओवरों में बनाए 155 रन
गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बनाए. शुभमन गिल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)