RCB vs GT: गुजरात ने बैंगलोर को प्लेऑफ से किया बाहर, शुभमन के शतक से 6 विकेट से हराया
RCB vs GT IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक लगाए.
गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की जीत के साथ ही बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. आरसीबी की हार से मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 101 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 190 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 91 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया ने 1 रन बनाया है.
गुजरात का चौथा विकेट डेविड मिलर के रूप में गिरा. वे 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात को जीत के लिए 14 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बनाए. शुभमन गिल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा. शनाका जीरो पर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा. गुजरात ने 15.3 ओवरों में 150 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 27 गेंदों में 48 रनों की जरूरत है.
विजय शंकर अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. शंकर को विजयकुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 14.5 ओवरों में 148 रन बनाए हैं.
विजय शंकर ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 34 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 32 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. टीम ने 14.4 ओवरों में 148 रन बनाए हैं.
गुजरात ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. शुभमन गिल 38 गेंदों में 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 26 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. गुजरात को जीत के लिए 42 गेंदों में 73 रनों की जरूरत है.
शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 29 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. गुजरात ने 11.2 ओवरों में 105 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 52 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. शुभमन गिल 24 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए हैं.
गुजरात ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 114 रनों की जरूरत है. शुभमन गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
गुजरात टाइटंस ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए. शुभमन गिल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर ने 21 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 5 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 163 रनों की जरूरत है. शुभमन गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा. ऋद्धिमान साहा 14 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 3 ओवरों में 25 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 2 ओवरों में 15 रन बनाए. टीम के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने आए. साहा ने 6 रन और गिल ने 8 रन बनाए. आरसीबी के लिए सिराज ने 1 ओवर में 2 रन दिए. पर्नेल ने 1 ओवर में 13 रन दिए.
गुजरात टाइटंस के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने पहुंचे हैं. आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंपा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया.
विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 60 गेंदों में 100 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 7 शतक लगाए हैं.
आरसीबी ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बनाए. विराट कोहली 51 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. अनुज रावत ने 5 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 5 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं. हालांकि, विराट कोहली 44 गेंदों पर 67 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक के बाद अनुज रावत विराट कोहली का साथ देने आए हैं. फिलहाल, 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन है.
RCB vs GT Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. दिनेश कार्तिक बिना कोई रन बनाए पहली ही गेंद पर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक को यश दयाल ने अपना शिकार बनाया. फिलहाल, 15 ओवर के बाद फॉफ डु प्लेसी की टीम का स्कोर 5 विकेट पर 136 रन है.
RCB vs GT Live Score: माइकल ब्रेसवेल 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवैलियन लौटे. माइकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बना. 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 132 रन है. अब विराट कोहली पर फैंस की निगाहें टिकी हैं.
RCB vs GT Live Score: 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 127 रन है. विराट कोहली और माइकल ब्रेसवेल के बीच 23 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 36 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रेसवेल ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. आरसीबी ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए.
आरसीबी ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए. विराट कोहली 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब हैं. माइकल ब्रेसवेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. महिपाल लोमरोर महज 1 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 9.1 ओवरों में 85 रन बनाए हैं. नूर अहमद ने गुजरात को दूसरा विकेट दिलाया.
आरसीबी का दूसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा. ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी ने 8.2 ओवरों में 80 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 79 रन बनाए. विराट कोहली 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को नूर अहमद ने एक विकेट दिलाया है. उन्होंने 2 ओवर में 21 रन दिए.
आरसीबी को पहला झटका लगा. फाफ डु प्लेसिस 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी ने 7.1 ओवरों में 67 रन बनाए हैं. विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. टीम ने 5 ओवरों में 53 रन बनाए हैं. कोहली 29 रन और डु प्लेसिस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 4 ओवरों में 43 रन बनाए. विराट कोहली 14 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 4 ओवरों में 43 रन बनाए. विराट कोहली 14 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 3 ओवरों में 26 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली ने 8 रन बनाए हैं. शमी ने गुजरात के लिए गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 22 रन लुटाए हैं.
आरसीबी ने 2 ओवरों में 10 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस एक रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. गुजरात के लिए दूसरा ओवर यश दयाल ने किया. उन्होंने इस ओवर में महज 4 रन दिए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. गुजरात के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया.
आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने पहुंच गए हैं. मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटा दिए गए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी मैदान पर आ गए हैं.
एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से मुकाबले की देरी से शुरुआत होगी.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बैंगलोर के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे.
बैंगलोर और गुजरात के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इसके लिए दोनों ही टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंच चुके हैं.
बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. आईपीएल के ट्वीट के मुताबिक अब टॉस शाम 7.45 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत 8 बजे होगी.
बैंगलोर में बारिश रुक चुकी है. लेकिन मैदान पर अभी भी कवर्स हैं. हालांकि इस बीच गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर पहुंच चुके हैं. नेहरा बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरसीबी के कुछ खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद हैं.
बैंगलोर और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले के लिए बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. मैदान पर कवर्स डाल दिए गए हैं.
बैंगलोर में भयंकर बारिश हुई है. बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. लिहाजा टॉस में देरी हो सकती है. आईपीएल ने बारिश का एक वीडियो ट्वीट किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
RCB vs GT IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. गुजरात प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. उसका पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा. वहीं बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा. उसको यह मैच जीतने के साथ-साथ भाग्य के भरोसे ही रहना होगा. बैंगलोर और गुजरात के बीच खेले जाने वाला यह मैच निर्णायक साबित होगा. इस मैच पर बारिश का संकट भी मंडरा रहा है.
आरसीबी होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. बैंगलोर ने 13 में से 7 मैच जीते हैं. उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था. जबकि राजस्थान को 112 रनों से हराया था. इस मुकाबले में टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. टीम गुजरात के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है.
गुजरात टाइटंस का इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन रहा है. गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. उसने 13 में से 9 मैच जीते हैं. इस दौरान सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना किया है. इस लीग मैच के बाद वह क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ मैदान में होगी. लिहाजा आरसीबी के खिलाफ होने वाला मैच ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगा. हालांकि इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -