RCB vs KKR: कोलकाता के हाथों हार के बाद कोहली का बड़ा बयान, 'अपने आखिरी IPL मैच तक RCB के लिए ही खेलूंगा'
Virat Kohli Reaction: कल KKR के हाथों हार के साथ ही RCB में विराट कोहली की कप्तानी पारी का अंत हो गया है. मैच के बाद कोहली ने कहा कि उन्होंने एक कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी को अपना शत प्रतिशत दिया.
Virat Kohli Reaction: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कल कोलकाता के हाथों हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पारी का अंत हो गया. आईपीएल के 9 सीजन में आरसीबी की कमान संभालने वाले कोहली ने इस दौरान कई उतार चढ़ाव देखे. मैच के बाद कोहली ने कहा कि उन्होंने एक कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी को अपना शत प्रतिशत दिया. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो जब तक आईपीएल में खेलेंगे RCB के लिए ही खेलेंगे. कोहली की कप्तानी में RCB ने आईपीएल में 140 मैच खेले. जिनमें से उसे 64 मैचों में जीत और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा चार मैच बेनतीजा निकलें.
मैच के बाद कोहली ने कहा, "मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने RCB के लिए हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. मुझे नहीं पता कि और लोगों का क्या मानना है. हालांकि मैं एक बात कह सकता हूं कि मैंने हर साल बतौर कप्तान फ्रेंचाइजी को अपना 120 प्रतिशत कमिटमेंट देने की कोशिश की है." साथ ही कोहली ने कहा, "आईपीएल में मैं अपने आपको कहीं और खेलता नहीं देखता. दुनिया भले ही कई अन्य बातों को अहम मानती होगी लेकिन मेरे लिए लॉयल्टी से बढ़कर कुछ नहीं है. फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझ पर अपना भरोसा जताया है और मैं भी जब तक आईपीएल खेलूंगा, RCB के लिए ही खेलूंगा."
अब एक प्लेयर के तौर पर शुरू करुंगा नई पारी
यह भी पढ़ें
KKR vs RCB: कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर को हराया, सुनील नरेन बने जीत के हीरो
IPL 2021: MS Dhoni की जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर सीट से उछल गए थे Virat Kohli ! जानें दिलचस्प कहानी