KKR vs RCB: आरसीबी के गेंदबाजों को रसेल से रहना होगा सावधान, ईडन गार्डन्स में धांसू रहा है रिकॉर्ड
Andre Russell: ईडन गार्डन्स मैदान पर आंद्रे रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आंद्रे रसेल से सतर्क रहना होगा.
![KKR vs RCB: आरसीबी के गेंदबाजों को रसेल से रहना होगा सावधान, ईडन गार्डन्स में धांसू रहा है रिकॉर्ड rcb vs kkr andre russell stats at eden gardens against royal challengers bangalore ipl 2023 KKR vs RCB: आरसीबी के गेंदबाजों को रसेल से रहना होगा सावधान, ईडन गार्डन्स में धांसू रहा है रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/14f3a8c3fad80e114e24331c987ac29b1680779488051428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Andre Russell vs RCB At Eden Gardens: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल से सतर्क रहना होगा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल का बल्ला आग उगलता है.
ईडन गार्डन्स पर गजब के हैं आंद्रे रसेल के आंकड़े
ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. आंकड़ो पर नजर डालें तो अब तक आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 395 रन बनाए हैं. ईडन गार्डन्स मैदान पर आंद्रे रसेल का यह किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर है. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 207.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, आंद्रे रसेल का औसत भी कमाल का रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आंद्रे रसेल के खिलाफ रहना होगा सावधान
आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 43.89 के औसत से रन बनाए हैं. इसके अलावा आंद्रे रसेल इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार बार नाबाद रहे हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. बहरहाल, फैफ डुप्लेसी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आंद्रे रसेल के खिलाफ सावधान रहना होगा. बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)