रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें केकेआर ने आरसीबी को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में महज 11 रन देकर 2 विकेट झटके. हर्षल ने इस शानदार परफॉर्मेंस के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.


राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हर्षल आईपीएल मैच की किसी एक पारी में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले इस मुकाबले में 2 मेडन ओवरों के साथ कुल 19 डॉट बॉल्स फेंकी. उनसे पहले यह रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम दर्ज था.


हर्षल से पहले डेल स्टेन, जहीर खान और युजवेंद्र चहल भी यह कमाल कर चुके हैं. स्टेन ने आईपीएल 2008 के दो मैचों में 18 डॉट गेंदें फेंकी थी. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कमाल किया था. जबकि जहीर ने आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने भी 18 डॉट गेंदें फेंकी थीं. चहल ने चेन्नई के खिलाफ 2019 में यह कमाल किया था.


आईपीएल की एक पारी में आरसीबी के गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सर्वाधिक डॉट गेंदें -



  • 19 - हर्षल पटेल बनाम कोलकाता, 2022

  • 18 - डेल स्टेन बनाम मुंबई, 2008

  • 18 - डेल स्टेन बनाम चेन्नई, 2008

  • 18 - जहीर खान बनाम राजस्थान, 2012

  • 18 - युजवेंद्र चहल बनाम चेन्नई, 2019


यह भी पढ़ें : RCB vs KKR : आकाश दीप के जाल में बुरे फंसे वेंकटेश अय्यर, वीडियो में देखें कैसे सस्ते में गंवा बैठे विकेट