RCB vs KKR IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हराया, डिविलियर्स ने खेली 73 रनों की तूफानी पारी

आईपीएल का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शारजाह में खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से करारी शिकस्त दी. बैंगलोर की तरफ से क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकटे लिए. वहीं नवदीप सैनी, चहल, उडाना और सिराज को एक-एक विकेट मिला. कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (34) ने बनाए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Oct 2020 11:27 PM
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (34) ने बनाए. बैंगलोर की तरफ से क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकटे लिए. वहीं नवदीप सैनी, चहल, उडाना और सिराज को एक-एक विकेट मिला.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रनों से हरा दिया. कोलकाता को 195 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जबाव में टीम 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया.
कोलकाता की टीम यह मैच लगभग हार चुकी है. 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर कमलेश नागरकोटी को क्रिस मॉरिस ने बोल्ड कर दिया. 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 108/9
बैंगलोर की तरफ से नवदीप सैनी अपना तीसरा ओवर करने आए. इस ओवर में कोलकाता के बल्लेबाज रनों के लिए तरसते दिखे. 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 104/8
राहुल त्रिपाठी सिराज की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. उन्होंने 16 रनों का योगदान दिया. नए बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती आए हैं. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 99/8
कमिंस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए कमलेश नागरकोटी क्रीज पर आए हैं. उनका साथ देने के लिए राहुल त्रिपाठी दूसरे छोर पर हैं. 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 95/7
क्रिस मॉरिस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में पैट कमिंस 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब कोलकाता के लिए यह मैच जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है. 15 ओवर के बाद स्कोर 90/7
14वें ओवर में आंद्रे रसेल ने एक छक्का और दो चौके जड़ दिए. हालांकि पांचवीं बॉल पर आंद्रे रसेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज पैट कमिंस आए हैं. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 86/6
कोलकाता के हाथों से मैच लगातार फिसलता जा रहा है. क्रीज पर आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी हैं. अब टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 124 रनों की जरूरत है. 13 ओवर के बाद स्कोर 71/5
कोलकाता नाइटराइडर्स संकट में फंस गई है. इयोन मोर्गन वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर उडाना को कैच दे बैठे. क्रीज पर नए बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी आए हैं. दूसरे छोर पर आंद्रे रसेल हैं. 12 ओवर के बाद नाइटराइडर्स का स्कोर 69/5
कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज आंद्रे रसेल आए हैं. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 64/4
10वें ओवर में कोलकाता को तीसरा झटका लग गया. शुभमन गिल 34 रन बनाकर रन आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 61/3
कोलकाता के लिए जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. उसकी मैच पर पकड़ कमजोर होती जा रही है. शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 9 ओवर के बाद नाइटराइडर्स का स्कोर 54/2
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर ने नितीश राणा को 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज इयोन मोर्गन आए हैं. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 51/2
यजुवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. इस तरह 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर हुआ है 46/1
पावरप्ले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 26 और नितीश राणा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब कोलकाता को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है. 6 ओवर के बाद स्कोर 43/1
बैंटन अपने पहले मुकाबले में 8 रन ही बना सके. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज नितीश राणा आए हैं. यह ओवर सिराज अहमद ने किया. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 39/1
नवदीप सैनी के दूसरे ओवर की शुरुआत शुभमन गिल ने चौके के साथ की. हालांकि ओवर की आखिरी बॉल पर सैनी ने बैंटन को बोल्ड कर कोलकाता को पहला झटका दिया. 4 ओवर के बाद स्कोर 23/1
कोलकाता को यह मैच जीतने के लिए रनों की रफ्तार बढ़ानी होगी. बैंगलोर के गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. इस तरह 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 16/0
बैंगलोर की तरफ से दूसरा ओवर नवदीप सैनी ने किया. उन्होंने अपने ओवर में महज 5 रन दिए. 2 ओवर के बाद स्कोर 12/0
कोलकाता की तरफ ने आपनिंग करने टॉम बैंटन और शुभमन गिल आए हैं. पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने किया. बैंटन ने आज आईपीएल में डेब्यू किया है. 1 ओवर के बाद नाइटराइडर्स का स्कोर 7/0
कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल और प्रसिध कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल किया. पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी को कोई विकेट नहीं मिला.
बैंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. ओपनर एरोन फिंच ने 47 और पाडिक्कल ने 32 रन बनाए.
कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 195 रन बनाने होंगे. टीम की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है. ऐसे में इस पारी में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.
पारी के आखिरी ओवर में डिविलियर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाया, इसके बाद आंद्रे रसेल की दूसरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके, लेकिन तीसरी बॉल पर छक्का लगाया. हालांकि तीसरी बॉल नो बॉल निकली और फ्री हिट मिली. फ्री हिट पर डिविलियर्स ने दो रन ले लिए. इस तरह बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.
डिविलियर्स के बाद कोहली ने भी रनों की रफ्तार तेज कर दी है. कोहली 27 गेंदों पर 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं, वहीं डिविलियर्स 27 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 177/2
डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी तूफानी पारी की बदौलत 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 165/2
एबी डिविलियर्स ने पैट कमिंस के आखिरी ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया. इसके बाद दो गेंदों पर वे कोई शॉट नहीं लगा सके, लेकिन पांचवीं बॉल पर फिर छक्का जड़ दिया. आखिरी बॉल पर एक रन आया. 17 ओवर के बाद स्कोर 148/2
16वें ओवर में कमलेश नागरकोटी के ओवर में एबी डिविलियर्स ने दो छक्के और एक चौका लगाया. डिविलियर्स 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद स्कोर 129/2
कोलकाता की तरफ से 15वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया. इसमें कोहली और डिविलियर्स रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. पहली बांच गेंदों पर उन्होंने सिर्फ दो रन दिए. आखिरी बॉल पर दो रन और मिले. 15 ओवर के बाद स्कोर 111/2
बैंगलोर का स्कोर 100 के पार हो गया है. क्रीज पर कोहली और डिविलियर्स हैं. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश में हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 107/2
13वें ओवर की पहली बॉल पर फिंच ने चौका लगाया. दूसरी ही बॉल पर प्रसिध कृष्णा ने उन्हें 47 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आए हैं. दूसरे छोर पर कोहली मौजूद हैं. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 99/2
आज के मैच में विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे छोर पर एरोन फिंच बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. फिंच 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 90/1
पाडिक्कल के आउट होने के बाद बैंगलोर का रन रेट पहले की तुलना में कम हो गया है. हालांकि इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद स्कोर 86/1
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से 10वां ओवर कमलेश नागरकोटी ने किया. उनके ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. पारी के 10 ओवर होने के बाद स्कोर हुआ है 78/1
एक बार फिर अटैक पर वरुण चक्रवर्ती को लगाया गया. उन्होंने इस ओवर में महज 3 रन दिए. एरोन फिंच 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स का 9 ओवर के बाद स्कोर 72/1
पाडिक्कल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आए हैं. कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. क्रीज पर फिंच सेट बैट्समैन हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 69/1
आंद्रे रसेल के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर पाडिक्कल ने लंबा छक्का जड़ दिया. हालांकि चौथी बॉल पर रसेल ने पाडिक्कल को बोल्ड कर दिया और इस तरह बैंगलोर का पहला विकेट 67 रनों पर गिर गया.
पावरप्ले के बाद वरुण चक्रवर्ती ओवर करने के लिए आए. हालांकि उनका यह ओवर काफी महंगा रहा. उन्होंने अपने ओवर में 11 रन दिए. इस तरह 7 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 58/0
कोलकाता ने इस बार गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आंद्रे रसेल को आक्रमण पर लगाया है. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच ने चौका लगाया. इस तरह 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर हुआ 47/0
एक बार फिर पैट कमिंस अपना ओवर लेकर आए हैं. उनके सामने फिंच और पाडिक्कल को रोकने की चुनौती है. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए मजह 4 रन दिए. 5 ओवर के बाद स्कोर 41/0
प्रसिध कृष्णा के ओवर में भी पाडिक्कल तेजी से रन बनाते दिखे. उन्होंने इस ओवर में भी दो चौके लगाए. फिलहाल पाडिक्कल 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं फिंच ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं. 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 37/0
तीसरा ओवर पैट कमिंस ने किया. पाडिक्कल ने इस ओवर में लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को 25 के पार पहुंचा दिया है. बैंगलोर के दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 27/0
प्रसिध कृष्णा ने कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर किया, लेकिन एरोन फिंच ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए लंबा छक्का जड़ दिया. फिंच 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 19/0
बैंगलोर की तरफ से एरोन फिंच और देवदत्त पाडिक्कल ने पारी की शुुरुआत की. पहले ओवर में एरोन फिंच ने शानदार चौका लगाया. 1 ओवर के बाद स्कोर 8/0
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवनः राहुल त्रिपाठी, शुभमिन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, कमलेश नागरकोटी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरू उडाना, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, यजुवेंद्र चहल.
अगर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस मैच में 3 छक्के लगा देते हैं, तो वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बैंगलोर और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया गया है.
आईपीएल का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार शाम 7:30 से शारजाह में खेला जाएगा. कुछ ही देर में टॉस होगा.

बैकग्राउंड

RCB vs KKR IPL 2020: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स को साथ शारजाह में खेला जाएगा. कोहली की अगुवाई वाली टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से करारी शिकस्त दी थी, वहीं कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता ने भी किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया था. पिछले मैच में जहां कोहली ने 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, वहीं कार्तिक ने भी पिछले मैच में 58 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी की हैं और आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन ही जीत दिला पाएगा.


स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी, लेकिन स्कोर बड़ा बनेगा


आईपीएल के इस सीजन में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर ज्यादातर मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. उम्मीद है कि इस बार भी मैच में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है. वैसे दोनों ही टीमों के पास छक्के, चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. पिच की बात करें, तो यह थोड़ा धीमी है और गेंदबाजों को इससे मदद मिल सकती है. खासकर स्पिन गेंदबाज इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि स्कोर 200 के पार भी पहुंच सकता है.


 


रॉयल चैलेंजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


एरोन फिंच, देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरू उडाना, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, यजुवेंद्र चहल.


कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


राहुल त्रिपाठी, शुभमिन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, प्रसिध कृष्णा, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.