RCB vs KKR IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले मैच में बैंगलोर ने कोहली के शानदार 90 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से करारी शिकस्त दी थी कोलकाता ने भी अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं.
![RCB vs KKR IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे आप RCB vs KKR IPL 2020: You will be surprised to know the strike rate of Andre Russell of Kolkata against Royal Challengers Bangalore, know the stats RCB vs KKR IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/05162558/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs KKR: आईपीएल में सोमवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइटराइर्स से होगा. इस सीजन में दोनों ही टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता और बैंगलोर ने अपने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था.
बैंगलोर के खिलाफ खूब चलता है रसेल का बल्ला
खास बात यह है कि कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का प्रदर्शन बैंगलोर के खिलाफ काफी बढ़िया रहा है. इस सीजन में भले ही रसेल का बल्ला अब तक नहीं चला है, लेकिन वे कभी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. अब तक उन्होंने 6 मैचों में महज 55 रन बनाए हैं, लेकिन 2019 में उन्होंने 14 मैचों में 510 रन बनाए थे.
बैंगलोर के खिलाफ तो रसेल का बल्ला खूब चलता है. रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ 227 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उनका एवरेज भी 55.83 का रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आंद्रे रसेल आज के मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
.@Russell12A vs RCB
SR- 227.46 ???? Avg- 53.83 ???? Looking forward to some ???? tonight!#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/L1PXZarubO — KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 12, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)