KKR vs PBKS: यहां जानें कोलकाता और पंजाब के बीच मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन और पिच रिपोर्ट
IPL 2022 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
KKR vs PBKS Picth Report And Dream 11: आईपीएल 2022 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता की टीम अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें एक में हार और एक में जीत मिली है जबकि पंजाब किंग्स ने एक मुकाबला खेला है, जिसमें उसने धमाकेदार जीत दर्ज की. ऐसे में आज जहां पंजाब की नजरें जीत की लय को कायम रखने पर रहेंगी, वहीं कोलकाता की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. आइये जानें कि इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है.
कोलकाता बनाम पंजाब, पिच रिपोर्ट (KKR vs PBKS Pitch Report)
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. आज भी जहां बल्लेबाज़ों को मदद मिलेगी. हालांकि, मैच शाम का है, ऐसे में ओस की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है. टॉस जीतने वाली ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
दोनों टीमों के पिछले आंकड़े
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें कोलकाता की टीम ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम 10 मैच ही जीत सकी है. पिछले दो सीजन में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच चार बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते थे. कोलकाता की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए हाईएस्ट स्कोर 245 रन बनाया है, जबकि पंजाब की टीम का हाईएस्ट स्कोर केकेआर के खिलाफ 214 रन रहा है. केकेआर का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है, जबकि पंजाब का लोएस्ट स्कोर 119 रन रहा है.
कोलकाता बनाम पंजाब बेस्ट ड्रीम इलेवन (KKR vs PBKS Best Dream 11)
विकेटकीपर- भानुका राजपक्षे.
बल्लेबाज- शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर और नितीश राणा.
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल और लियाम लिविंगस्टोन.
गेंदबाज- टिम साउथी, उमेश यादव, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: शिवम दुबे ने एक ओवर में दिए 25 रन तो वीरेंद्र सहवाग ने लिए मज़े, विल स्मिथ के थप्पड़ वाला मीम किया शेयर