रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें केकेआर ने आरसीबी को 129 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए वनिन्दु हसरंगा ने 4 विकेट झटके. हर्षल पटेल और आकाश दीप ने भी अहम खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाए. जबकि ओपनर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे 9 रन और वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 12 रन बनाकर आउट हुए. 


नीतीश राणा ने 5 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए. सुनील नरेन 12 रन और सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर चलते बने. विकेटकीपर बैट्समैन शेल्डन जैक्सन खाता तक नहीं खोल सके. वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए. अंत में उमेश यादव ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह केकेआर ने 18.5 ओवरों में ऑल आउट होने तक 128 रन बनाए.


आरसीबी के लिए वनिन्दु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 20 रन देकर 4 अहम विकेट झटके. हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.  


यह भी पढ़ें : RCB vs KKR: आरसीबी के गेंदबाजों के प्रदर्शन की खूब हो रही तारीफ, वायरल हो रहे ये मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी


RCB vs KKR : आकाश दीप के जाल में बुरे फंसे वेंकटेश अय्यर, वीडियो में देखें कैसे सस्ते में गंवा बैठे विकेट