KKR vs RCB Match Preview: बेंगलुरु की बैटिंग विकेट पर कैसी होगी केकेआर और आरसीबी की प्लेइंग-11?
RCB vs KKR: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और KKR की भिड़ंत होगी. यह मैदान सिक्सर फ्रेंडली कहा जाता है. आज भी यहां जमकर रनों की बरसात हो सकती है.
KKR vs RCB Possible Playing-11: IPL में आज (26 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों को खूब मदद देती है. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों की तो जमकर धुनाई होती है लेकिन स्पिनर्स कुछ हद तक कम रन लुटाते हैं. पिच के मिजाज को देखते हुए आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति कैसी हो सकती है? यहां जानें...
RCB प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर
RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.
RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली (कप्तान), महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार विषाक.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार विषाक/फाफ डुप्लेसिस
KKR प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज़ा, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया, वरुण चक्रवर्ती.
KKR प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज़ा, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/वेंकटेश अय्यर.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
बेंगलुरु की पिच सिक्सर फ्रेंडली पिच कही जाती है. यहां की बाउंड्रीज छोटी है और विकेट सपाट है. ऐसे में यहां जमकर छक्के लगते हैं. पिछले मैचों में भी यही हुआ और आज के मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख सकता है. यहां मैच के शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिल सकती है इसके बाद दूसरी पारी में औस के चलते गेंदबाजों को मुश्किल होती है. तेज गेंदबाजों की यहां जमकर धुनाई होती है, स्पिनर्स कुछ हद तक रनों की रफ्तार थामने में कामयाब रहते हैं.
यह भी पढ़ें...