(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs KKR: होम टीम की जीत का सिलसिला टूटा, घर पर हारी बेंगलुरु, कोलकाता ने बुरी तरह रौंदा
IPL 2024, RCB vs KKR: आरसीबी से मिले 183 के लक्ष्य को केकेआर ने 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 और सुनील नरेन ने 47 रनों की पारी खेली.
LIVE
Background
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. केकेआर ने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें शानदार जीत दर्ज की. वहीं आरसीबी ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत मिली.
पहली बार कोहली बनाम स्टार्क
आईपीएल के इतिहास में पहली बार यह दोनों दिग्गज आमने-सामने होंगे. दरअसल, इससे पहले मिचेल स्टार्क आईपीएल में जरूर खेले हैं, लेकिन वह विराट की टीम आरसीबी का ही हिस्सा थे. हालांकि, इस बार वह कोलकाता में हैं. ऐसे में इस लीग में पहली बार कोहली बनाम स्टार्क देखने को मिलेगा.
चिन्नास्वामी में 2015 से नहीं हारी है कोलकाता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चिन्नास्वामी के मैदान पर 2015 में हराया था. इसके बाद से बेंगलुरु की टीम घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ पहली जीत तलाश रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज आरसीबी अपना किला भेद पाती या नहीं. कोलकाता ने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 11 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
हेड टू हेड आंकड़े
अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलाकात नाइट राइडर्स के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. केकेआर के पास 18 जीत के साथ बढ़त मौजूद है. वहीं आरसीबी ने 14 मैचों में जीत अपने नाम की है. केकेआर का जीत प्रतिशत 57 का, जबकि आरसीबी का 43% है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- महिपाल लोमरोर
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.
RCB vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले खेलते के बाद विराट कोहली की नाबाद 83 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए फिल साल्ट ने 20 गेंद में 30, सुनील नरेन ने 22 गेंद में 47, वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में 50 और श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही होम टीम की जीत का सिलसिला भी टूट गया है. वहीं केकेआर ने भी बेंगलुरु में अपने दमदार रिकॉर्ड को कायम रखा.
RCB vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 176/3
16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 176 रन हो गया है. केकेआर को अब जीत के लिए सिर्फ सात रन बनाने हैं. श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं. केकेआर ने 183 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया है.
RCB vs KKR Live Score: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा
16वें ओवर की पहली गेंद पर 167 के स्कोर पर केकेआर ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, केकेआर को जीत के लिए सिर्फ 16 रन ही और बनाने हैं.
RCB vs KKR Live Score: वेंकटेश अय्यर का तूफानी अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 19 गेंद में 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 15 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 167 रन हो गया है.
RCB vs KKR Live Score: कोलकाता की गिरफ्त में मैच
इस मैच में केकेआर की जीत लगभग तय है. 14 ओवर में ही कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन हो गया है. केकेआर को अब 36 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 33 रन बनाने हैं. वेंकटेश अय्यर 25 गेंद में 42 रनों पर हैं. वह अब तक 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर 17 गेंद में 19 रन पर हैं.