RCB vs KKR: होम टीम की जीत का सिलसिला टूटा, घर पर हारी बेंगलुरु, कोलकाता ने बुरी तरह रौंदा

IPL 2024, RCB vs KKR: आरसीबी से मिले 183 के लक्ष्य को केकेआर ने 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 और सुनील नरेन ने 47 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 29 Mar 2024 10:53 PM
RCB vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले खेलते के बाद विराट कोहली की नाबाद 83 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए फिल साल्ट ने 20 गेंद में 30, सुनील नरेन ने 22 गेंद में 47, वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में 50 और श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही होम टीम की जीत का सिलसिला भी टूट गया है. वहीं केकेआर ने भी बेंगलुरु में अपने दमदार रिकॉर्ड को कायम रखा. 

RCB vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 176/3

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 176 रन हो गया है. केकेआर को अब जीत के लिए सिर्फ सात रन बनाने हैं. श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं. केकेआर ने 183 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया है. 

RCB vs KKR Live Score: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

16वें ओवर की पहली गेंद पर 167 के स्कोर पर केकेआर ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, केकेआर को जीत के लिए सिर्फ 16 रन ही और बनाने हैं. 

RCB vs KKR Live Score: वेंकटेश अय्यर का तूफानी अर्धशतक

वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 19 गेंद में 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 15 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 167 रन हो गया है.

RCB vs KKR Live Score: कोलकाता की गिरफ्त में मैच

इस मैच में केकेआर की जीत लगभग तय है. 14 ओवर में ही कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन हो गया है. केकेआर को अब 36 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 33 रन बनाने हैं. वेंकटेश अय्यर 25 गेंद में 42 रनों पर हैं. वह अब तक 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर 17 गेंद में 19 रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 137-2

12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 137 रन है. केकेआर को अब 48 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 46 रन बनाने हैं. वेंकटेश अय्यर 18 गेंद में 34 और श्रेयस अय्यर 12 गेंद में 14 रन पर हैं. वेंकटेश तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. 

RCB vs KKR Live Score: अल्जारी जोसेफ के ओवर में वेंकटेश अय्यर ने मारे 20 रन

11वां ओवर अल्जारी जोसेफ ने किया. इस ओवर में वेंकटेश अय्यर ने दो चौके और दो छक्के जड़े. 11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 132 रन हो गया है. वेंकटेश 15 गेंद में 32 और श्रेयस अय्यर 9 गेंद में 11 रन पर खेल रहे हैं. 

RCB vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 112/2

10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 112 रन हो गया है. कोलकाता को अब 60 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 71 रन बनाने हैं. श्रेयस अय्यर 9 गेंद में 11 और वेंकटेश अय्यर 9 गेंद में 12 रनों पर खेल रहे हैं. मैच पूरी तरह से केकेआर की गिरफ्त में है. 

RCB vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 100 के पार

9वां ओवर मयंक डागर ने किया. इस ओवर में वेंकटेश अय्यर ने बहुत बड़ा छक्का लगाया. 9 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 104 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 9 गेंद में 12 और श्रेयस अय्यर दो गेंद में दो रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: फिल साल्ट भी लौटे पवेलियन

8वें ओवर में 92 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा है. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए विजय कुमार वैशाख ने आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई. 8 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 93 रन है. साल्ट 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. 

RCB vs KKR Live Score: केकेआर का पहला विकेट गिरा

सातवें ओवर में मयंक डागर ने केकेआर को पहला झटका दिया. मयंक ने सुनील नरेन को बोल्ड मारा. नरेन 22 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले. 

RCB vs KKR Live Score: केकेआर का तूफान, स्कोर 85/0

6 ओवर में ही केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 85 रन हो गया है. सुनील नरेन 20 गेंद में 47 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 2 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं फिल साल्ट 16 गेंद में 28 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले हैं.

RCB vs KKR Live Score: केकेआर की आंधी जारी

183 रनों का लक्ष्य केकेआर के सामने मामूली सा दिखाई पड़ रहा है. 5 ओवर में ही टीम ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए हैं. फिल साल्ट 15 गेंद में दो चौके और दो छक्के के साथ 27 रन पर हैं. वहीं सुनील नरेन 15 गेंद में 31 रन पर हैं. वह एक चौका और 3 छक्के लगा चुके हैं. 

RCB vs KKR Live Score: केकेआर की तूफानी शुरुआत

4 ओवर में ही केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन हो गया है. फिल साल्ट 13 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रनों पर हैं. वहीं सुनील नरेन 11 गेंद में 22 रन पर हैं. वह एक चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. 

RCB vs KKR Live Score: 3 ओवर में स्कोर 50 के करीब

केकेआर का स्कोर 3 ओवर में 46 रन हो गया है. अल्जारी जोसेफ पर सुनील नरेन ने दो छक्के लगाए. फिल साल्ट सात गेंद में 18 और नरेन 11 गेंद में 22 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर को अब 102 गेंद में जीत के लिए 137 रन बनाने हैं. 

RCB vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 32/0

2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन है. फिल साल्ट सात गेंद में 18 और सुनील नरेन पांच गेंद में आठ रन पर हैं. दोनों आसानी से बाउंड्री लगा रहे हैं. 

RCB vs KKR Live Score: फिल साल्ट ने सिराज पर बोला धावा

फिल साल्ट ने पहले ही ओवर में सिराज पर धावा बोल दिया. पहले ओवर में साल्ट ने दो छक्के और एक चौका लगाया. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 18 रन है. 

RCB vs KKR Live Score: बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के लिए किंग कोहली ने 59 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. अंत में दिनेश कार्तिक भी चमके. कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंद में तीन छक्कों की बदौलत 20 रन बनाए. केकेआर के मिचेल स्टार्क एक बार फिर काफी महंगे साबित हुए. स्टार्क ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 47 रन दे डाले.  

RCB vs KKR Live Score: कार्तिक ने रसेल पर लगाए दो छक्के

19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल पर दो छक्के लगाए. बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 166 रन हो गया है. कोहली 74 और कार्तिक 13 रन पर हैं. आरसीबी किसी तरह स्कोर को 180 के पार ले जाना चाहेगी. 

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा, अनुज रावत आउट

18वें ओवर में हर्षित राणा ने अनुज रावत को आउट कर दिया. आरसीबी ने 151 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. रावत सिर्फ तीन रन ही बना सके. केकेआर ने गज़ब की वापसी की है. राणा ने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. 

RCB vs KKR Live Score: रजत पाटीदार आउट

17वें ओवर में आंद्रे रसेल ने रजत पाटीदार को पवेलियन भेजा दिया. वह चार गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके. कोहली 50 गेंद में 69 रनों पर खेल रहे हैं. 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन है. 

RCB vs KKR Live Score: स्टार्क ने 16वें ओवर में दिए सिर्फ 7 रन

मिचेल स्टार्क ने 16वें ओवर में सिर्फ सात रन दिए. स्टार्क ने पांच गेंद में तीन रन दिए थे, लेकिन लास्ट गेंद पर विराट ने चौका जड़ दिया. आरसीबी का स्कोर 16 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन है. कोहली 48 गेंद में 67 और पाटीदार दो गेंद में दो रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: ग्लेन मैक्सवेल आउट

15वें ओवर में 124 के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिर गया है. ग्लेन मैक्सवेल 19 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया. 15 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर तीन विकेट पर 134 रन है. 

RCB vs KKR Live Score: मैक्सवेल ने हर्षित राणा पर बोला धावा

14वां ओवर हर्षित राणा ने किया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. मैक्सवेल ने राणा पर एक चौका और एक छक्का लगाया. 14 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 124 रन है. कोहली 39 गेंद में 53 रनों पर हैं. मैक्सवेल 18 गेंद में 28 रनों पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का स्कोर 109/2

13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 109 रन है. कोहली 38 गेंद में 52 और मैक्सवेल 13 गेंद में 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 24 गेंद में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

RCB vs KKR Live Score: वरुण चक्रवर्ती के ओवर में आए 17 रन

12वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया. इस ओवर में किंग कोहली ने एक छक्का लगाया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने दो चौके जड़े. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 104 रन है. कोहली 36 गेंद में 50 और मैक्सवेल 9 गेंद में 11 रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का स्कोर 87/2

11 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 87 रन है. 11वें ओवर में रसेल ने सिर्फ दो रन दिए. किंग कोहली 34 गेंद में 43 रनों पर हैं. वह अब तक दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल एक रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का स्कोर 85-2

10 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 85 रन है. किंग कोहली 31 गेंद में 42 रनों पर हैं. वह अब तक दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, कैमरून ग्रीन आउट

9वें ओवर की लास्ट गेंद पर आंद्रे रसेल ने कैमरून ग्रीन को पवेलियन भेज दिया. ग्रीन 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. 9 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 82 रन है.  

RCB vs KKR Live Score: नरेन पर कोहली ने जड़ा छक्का, स्कोर 74/1

8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 74 रन हो गया है. किंग कोहली 25 गेंद में 39 और ग्रीन 17 गेंद में 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 36 गेंद में 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का स्कोर 64-1

7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. अंकुल रॉय ने अपने दूसरे ओवर में भी सिर्फ तीन रन ही दिए. किंग कोहली 20 गेंद में 30 और ग्रीन 16 गेंद में 25 रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: ग्रीन ने नरेन पर बोला धावा

पावरप्ले आरसीबी के नाम रहा. छठे ओवर में ग्रीन ने सुनील नरेन पर धावा बोल दिया. नरेन ने पहली तीन गेंद में एक रन दिया. फिर अगली तीन गेंद पर ग्रीन ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है. किंग कोहली 18 गेंद में 28 और ग्रीन 12 गेंद में 24 रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: अंकुल ने लगाई आरसीबी की रफ्तार पर लगाम

पांचवां ओवर अंकुल रॉय ने किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 46 रन है. किंग कोहली 17 गेंद में 27 और कैमरून ग्रीन सात गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 18 गेंद में 29 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.  

RCB vs KKR Live Score: आरसीबी का स्कोर 43/1

4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. विराट कोहली 15 गेंद में 26 रन पर हैं. वह अब तक दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ कैमरून ग्रीन तीन गेंद में आठ रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. 

RCB vs KKR Live Score: स्टार्क के ओवर में आए 17 रन

तीसरे ओवर में विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क को आड़े हाथों लिया. कोहली ने स्टार्क पर एक छक्का और एक चौका लगाया. इस ओवर में कुल 17 रन आए. 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 38 रन है. किंग कोहली 11 गेंद में 21 और कैमरून ग्रीन एक गेंद में चार रन पर हैं. 

RCB vs KKR Live Score: फाफ डु प्लेसिस आउट

दूसरे ओवर में 17 के स्कोर पर आरसीबी ने पहला विकेट गंवा दिया है. फाफ डु प्लेसिस ने हर्षित राणा पर पहले अतरंगी शॉट खेलकर एक छक्का लगाया. अगली गेंद पर राणा ने प्लेसिस को अपने जाल में फंसा लिया और कैच आउट कराया. प्लेसिस छह गेंद में आठ रन बना सके. 

RCB vs KKR Live Score: पहले ओवर में आए 7 रन

पहले ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़ा. मिचेल स्टार्क के इस ओवर में कुल सात रन आए. कोहली 6 और प्लेसिस एक रन पर हैं. 

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

केकेआर की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

RCB vs KKR Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी को डेब्यू का मौका दिया है. वहीं आरसीबी की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है.  

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. केकेआर ने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें शानदार जीत दर्ज की. वहीं आरसीबी ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत मिली. 


पहली बार कोहली बनाम स्टार्क 


आईपीएल के इतिहास में पहली बार यह दोनों दिग्गज आमने-सामने होंगे. दरअसल, इससे पहले मिचेल स्टार्क आईपीएल में जरूर खेले हैं, लेकिन वह विराट की टीम आरसीबी का ही हिस्सा थे. हालांकि, इस बार वह कोलकाता में हैं. ऐसे में इस लीग में पहली बार कोहली बनाम स्टार्क देखने को मिलेगा. 


चिन्नास्वामी में 2015 से नहीं हारी है कोलकाता


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चिन्नास्वामी के मैदान पर 2015 में हराया था. इसके बाद से बेंगलुरु की टीम घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ पहली जीत तलाश रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज आरसीबी अपना किला भेद पाती या नहीं. कोलकाता ने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 11 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.  


हेड टू हेड आंकड़े


अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलाकात नाइट राइडर्स के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. केकेआर के पास 18 जीत के साथ बढ़त मौजूद है. वहीं आरसीबी ने 14 मैचों में जीत अपने नाम की है. केकेआर का जीत प्रतिशत 57 का, जबकि आरसीबी का 43% है. 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल. 


इम्पैक्ट प्लेयर- महिपाल लोमरोर


केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.  


इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.