RCB vs KKR: स्पिनर्स की फिरकी में फंसे बैंगलोर के बल्लेबाज़, बेकार गई कोहली की अर्धशतकीय पारी, लगातार चार हार के बाद कोलकाता को मिली जीत
IPL 2023, Match 36, RCB vs KKR: यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
RCB vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर पर 21 रनों से हरा दिया. लगातार चार हार के बाद केकेआर को जीत मिली है. इस सीज़न में नितीश राणा की टीम की यह तीसरी जीत है. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर की दो जीत बैंगलोर के खिलाफ आई हैं. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे. 201 के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाएं. वहीं उनके खिलाड़ी केकेआर के स्पिनर्स के सामने बेबस दिखे. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन और युवा सुयश शर्मा ने दो विकेट चटकाए.
RCB vs KKR Live: 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बैंगलोर ने 152 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया. हसारंगा आंद्रे रसेल की गेंद पर पांच रन बनाकक कैच आउट हुए. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 7 विकेट पर 153 रन है.
RCB vs KKR Live: 15वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. सुयश प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. अब 15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 6 विकेट पर 138 रन है. फैंस को अब दिनेश कार्तिक से उम्मीदें रहेंगी.
RCB vs KKR Live: 13वें ओवर में 115 के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया. विराट कोहली 37 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए. अब दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई क्रीज़ पर हैं.
RCB vs KKR Live: वरूण चक्रवर्ती ने आरसीबी को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, वरूण चक्रवर्ती ने महिपाल लोमरोर को आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करवाया. महिपाल लोमरोर 18 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली.
RCB vs KKR Live: विराट कोहली ने 33 गेंदों पर अर्धशतक का आंकड़ा पार किया. अब तक वह अपनी पारी में 6 चौके जड़ चुके हैं. बहरहाल, अब 54 गेंदों पर आरसीबी को जीत के लिए 95 रन बनाने होंगे.
RCB vs KKR Live: आखिरी 10 ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 105 रन बनाने होंगे. फिलहाल, आरसीबी के लिए विराट कोहली और महिपाल लोमरोर क्रीज पर है. विराट कोहली 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि लोमरोर 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं.
RCB vs KKR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नौवां ओवर करने नितीश राणा आए. विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने इस ओवर में 8 रन बटोरे. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन है. अब आरसीबी को 66 गेंदों पर जीत के लिए 121 रन बनाने होंगे.
RCB vs KKR Live: आखिरी 12 ओवर में आरसीबी को 129 रनों की दरकार है. वहीं, आरसीबी फैंस की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हैं. विराट कोहली 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि महिपाल लोमरोर 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे हैं.
RCB vs KKR Live: 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन है. फिलहाल, विराट कोहली की टीम को 78 गेंदों पर 137 रनों की दरकार है. इस वक्त विराट कोहली और महिपाल लोमरोर क्रीज पर हैं.
RCB vs KKR Live: फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन भेजने वाले युवा स्पिनर सुयश शर्मा को दूसरी सफलता मिली. अपने दूसरे ओवर में सुयश ने शाहबाज अहमद को आउट किया. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन है.
RCB vs KKR Live: तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस 17 रन बनाकर आउट हो गए. उमेश यादव पर दो छक्के लगाने वाले फाफ डु प्लेसिस सुयश शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. 3 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है.
RCB vs KKR Live: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पहली गेंद से ही तूफानी अंदाज़ में रन बना रहे हैं. दो ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 30 रन है. फाफ 6 गेंदों में 17 और कोहली 6 गेंदों में 12 रनों पर हैं. फाफ ने उमेश पर दो छक्के लगाए.
RCB vs KKR Live: कोलकाता ने युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को पहला ओवर दिया. आरसीबी ने पहले ओवर में कुल 11 रन बनाए. फाफ 4 और कोहली 6 पर हैं.
RCB vs KKR Live: एम चिन्नास्मावी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए. केकेआर के लिए जेसन रॉय ने जहां अर्धशतक जड़ा, वहीं कप्तान नितीश राणा ने 48 रनों की पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में 18 और डेविड वीज़ ने 3 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए.
RCB vs KKR Live: 18वें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने एक बार फिर मैच आरसीबी की तरफ मोड़ दिया है. उन्होंने एक ओवर में दो सेट बल्लेबाज़ों को आउट किया. पहले नितीश राणा को चलता किया और फिर वेंकटेश अय्यर को भी आउट कर दिया. राणा ने 48 और अय्यर ने 31 रन बनाए. 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है.
RCB vs KKR Live: 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन है. 16वें ओवर में 19 रन बने. नितीश राणा 33 और वेंकटेश अय्यर 28 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 36 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
RCB vs KKR Live: 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 2 विकेट पर 126 रन है. वेंकटेश अय्यर 20 और नितीश राणा 18 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
RCB vs KKR Live: 12वें ओवर में कोलकाता ने 13 रन बनाए. अब उनका स्कोर 2 विकेट पर 106 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 10 गेंदों में 15 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान नितीश राणा 5 पर हैं.
RCB vs KKR Live: 10वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे जेसन रॉय 29 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. रॉय ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. जेसन रॉय को विजयकुमार वैशाख ने आउट किया. यह उनकी दूसरी सफलता रही.
RCB vs KKR Live: जेसन रॉय ने एक बार फिर तूफानी अर्धशतक लगा दिया. रॉय ने सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. हालांकि, दूसरे छोर पर एन जगदीशन बेहद धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 82 रन है. जेसन रॉय 26 गेंदों में 54 पर हैं. वहीं जगदीशन 28 गेंदों में 27 रन पर हैं.
KKR vs RCB Live: पहले 6 ओवर में तूफानी बल्लेबाज़ी हुई, लेकिन सातवें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने सिर्फ दो रन दिए.
RCB vs KKR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल किया है. 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 66 रन है. छठे ओवर में जेसन रॉय ने चार छक्के लगाए. शाहबाज़ अहमद के इस ओवर में कुल 25 रन बने. जेसन रॉय 20 गेंदों में 48 और जगदीशन 16 गेंदों में 17 रन पर हैं.
RCB vs KKR Live: 5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन है. जेसन रॉय बेहद तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. वहीं एन जगदीशन भी लय में दिख रहे हैं.
RCB vs KKR Live: 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 18 रन है. जेसन रॉय आज शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. रॉय 8 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रन पर आ गए हैं. हालांकि, एन जगदीशन संघर्ष कर रहे हैं.
RCB vs KKR Live: मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर किया. इस ओवर में कुल आठ रन आए. जेसन रॉय ने दो चौके जड़े.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर्स - फाफ डु प्लेसिस
KKR Playing 11: केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने बताया है कि शार्दुल ठाकुर के निगल है. साथ ही रहमनुल्लाह गुरबाज़ भी फिट नहीं हैं. केकेआर आज एक बदलाव के साथ उतरी है. वैभव अरोड़ा को आज मौका मिला है.
RCB vs KKR: आज भी विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, फाफ डु प्लेसिस ही ओपनिंग करेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
RCB vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 36वां लीग मैच आज (26 अप्रैल, बुधवार) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न दूसरी बार केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत होगी.
आईपीएल 2023 में जब पहली बार बैंगलोर और कोलकाता के बीच मैच खेला गया था तो नितीश राणा की अगुवाई वाली टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से कमाल करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया था. हालांकि, इस बार मैच आरसीबी के होमग्राउंड पर है. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम का पलड़ा भारी है.
हेड-टू-हेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड में नितीश राणा की टीम आगे है. केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 14 मुकाबले में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, पिछले छह मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. फाफ की टीम ने केकेआर के खिलाफ पिछले छह मैचों में चार मैच अपने नाम किए हैं.
बैंगलोर और कोलकाता में किसी होगी जीत
कोलकाता की टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड में भले ही बैंगलोर पर हावी है, लेकिन जीत का मोमेंटम रॉयल चैलेंजर्स के पास है. KKR लगातार पिछले चार मैचों से हार रही है. वहीं RCB ने बैक टू बैक दो जीत दर्ज की हैं. RCB की टीम इस सीजन के सात में से चार मैच जीत चुकी है, वहीं केकेआर को सात मुकाबलों में महज दो जीत हासिल हुई हैं. बैंगलोर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद संतुलित नजर आ रही है. दूसरी तरफ KKR की गेंदबाजी इस सीजन में बेहद ही खराब रही है. ऐसे में आज के मैच में RCB का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर - सुयाश शर्मा.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. इम्पैक्ट प्लेयर - व्यासक विजयकुमार.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -