रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला था. इसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन सभी फैक्टर्स को देखकर चुनेंगी.


अगर पिच और टॉस की बात करें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम के बाद ओस का असर आने लगता है. लिहाजा जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी. आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दमदार बैटिंग की थी. लेकिन उनके गेंदबाज टीम को जीत नहीं दिला सके. आरसीबी 205 रन बनाने के बावजूद हार गई थी. लिहाजा संभव है कि आरसीबी इस मैच की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों को लेकर बदलाव कर सकती है. 


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती


यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद को झटका, कप्तान विलियमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना


RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल