रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. इसके लिए आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की  बात करें तो केकेआर ने टीम में एक बदलाव किया है. जबकि आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.


केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. केकेआर ने शिवम मावी की जगह टिम साउदी को मौका दिया है. इसके अलावा केकेआर की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. वहीं आरसीबी पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरेगी.


आरसीबी की बात करें तो टीम ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 205 रन बनाए थे. हालांकि इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर केकेआर ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. लिहाजा दोनों ही टीमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.


प्लेइंग इलेवन :


कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


यह भी पढ़ें :


IPL 2022: आरसीबी की हार का कारण बना था पंजाब किंग्स यह खिलाड़ी, विराट कोहली से लेना चाहता है सलाह


IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद को झटका, कप्तान विलियमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना