RCB vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 50 छक्के लगाने से इतना पीछे हैं डिविलियर्स, स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का 31वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच में छक्को् की बारिश देखने को मिल सकती है.
![RCB vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 50 छक्के लगाने से इतना पीछे हैं डिविलियर्स, स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे RCB vs KXIP IPL 2020: AB de Villiers is so far behind by hitting 50 sixes against Kings XI Punjab, so far he has played half a century against Kings RCB vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 50 छक्के लगाने से इतना पीछे हैं डिविलियर्स, स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/13105559/AB-De-Villiers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs KXIP IPL 2020: शारजाह के स्टेडियम में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पंजाब इस सीजन में 7 मैचों में से महज 1 मैच जीत सकी है, वहीं बैंगलोर 7 मैचों में से 5 मैच जीत चुकी है. इस मैच में पंजाब में जहां सिक्सर किंग क्रिस गेल की वापसी होना लगभग तय है, वहीं एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड भी पंजाब के खिलाफ बेहतरीन रहा है. किंग्स इलेवन के खिलाफ छक्के लगाने के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि पंजाब के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा 61 छक्के क्रिस गेल लगा चुके हैं.
पंजाब के खिलाफ छक्कों के अर्धशतक से महज इतना पीछे हैं डिविलियर्स
पंजाब के खिलाफ डिविलियर्स का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे इस टीम के खिलाफ अब तक 42 छक्के लगा चुके हैं. अगर एबी इस मैच में 8 छक्के लगा देते हैं, तो वह किंग्स इलेवन के खिलाफ 50 छ्क्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वैसे एबी शानदार छक्के लगाने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. ऐसे में उनकी कोशिश आज के मैच में ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने की होगी. वैसे अब तक डिविलियर्स पंजाब के खिलाफ 7 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
किंग्स के खिलाफ डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट और एवरेज भी कर देगा हैरान
बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 161 मैच खेले हैं और 4623 रनों के साथ वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 6वें नंबर पर हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं पंजाब के खिलाफ उन्होंने 22 पारियों में 708 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.54 रहा. इसके अलावा उनका एवरेज स्कोर 50.57 रहा है. आज एक बार फिर सभी की नजरें डिविलियर्स पर होंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)