RCB vs KXIP IPL 2020: शारजाह के मैदान पर जब किंग्स इलेवन पंजाब बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा मैच को जीतकर प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद को बचाने की होगी. पिछले मैच में टीम को जीत न दिला पाने से निराश ग्लेन मैक्सवेल को इस मैच में प्लेइंग इलेवन से हटाया जा सकता है. मैक्सवेल अब तक 7 मैचों में महज 58 रन ही बना सके हैं. जानकारों की मानें तो उनकी जगह टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हो सकती है, जो पिछले दिनों तबीयत ठीक न होने की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे. इस मैच में गेल मैदान पर नजर आ सकते हैं.


आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का है रिकॉर्ड


क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 326 छक्के लगाए हैं. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा छक्के और 368 चौके लगाए हैं. उनके बाद एबी डिविलियर्स और एम एस धोनी भी 200 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं.


पिछले सीजन में गेल के बल्ले से निकले थे खूब रन


क्रिस गेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी रनों का अंबार लगा दिया था. उन्होंने 13 मैचों में 40 के औसत से 490 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 4 पारियों में अर्धशतक भी जड़े थे. इस दौरान उन्होंने 34 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.