(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया, क्रिस गेल और केएल राहुल ने लगाए अर्धशतक
शारजाह के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पंजाब ने आखिरी बॉल पर रोमांचक जीत जर्ज कर ली. पंजाब की इस सीजन में यह दूसरी जीत है. क्रिस गेल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली.
LIVE
Background
RCB vs KXIP IPL 2020: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में मैच खेला जाएगा. बैंगलोर ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं पंजाब ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर तीसरे और पंजाब सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर है. हालांकि पंजाब की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हो सकती है, जो बैंगलोर की मुसीबत बढ़ा सकते हैं. इस सीजन में बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसके कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में हैं. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आकार दूसरे मैदानों की तुलना में छोटा है. ऐसे में बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. स्पिनर्स को पिच से खास मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में तेज गेंदबाज भी मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि इस मैदान पर ज्यादातर मैच हाई-स्कोरिंग होते हैं. इस मैदान पर छह मैचों में क्रमश: 33, 29, 28, 21, 17, 10 छक्के लगे हैं. पंजाब और बैंगलोर दोनों के ही पास बेहतरीन टी20 बल्लेबाज़ हैं, ऐसे में आज भी यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
मैच के दौरान गर्म रहेगा मौसम
शारजाह में बैंगलोर और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में शारजाह का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. यहां भी ओस नहीं गिरेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला ले सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, शेल्डन कॉटरेल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पाडिक्कल, एरोन फिंच, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज.