- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
RCB vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया, क्रिस गेल और केएल राहुल ने लगाए अर्धशतक
RCB vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया, क्रिस गेल और केएल राहुल ने लगाए अर्धशतक
शारजाह के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पंजाब ने आखिरी बॉल पर रोमांचक जीत जर्ज कर ली. पंजाब की इस सीजन में यह दूसरी जीत है. क्रिस गेल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
15 Oct 2020 11:11 PM
बैंगलोर की तरफ से यजुवेंद्र चहल को एक विकेट मिला, इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला.
किंग्स इलेवन पंजाब ने बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को 8 विकेट से मात दी. पंजाब को बैंगलोर ने 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने आखिरी गेंद पर छक्के से प्राप्त कर लिया. पंजाब की तरफ से केएल राहुल और क्रिस गेल ने अर्धशतक लगाया, वहीं मयंक अग्रवाल ने 45 रनों की पारी खेली. आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, जिस पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर जीत दिला दी.
20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस गेल रन आउट हो गए. पंजाब को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत है.
अब पंजाब को जीत के लिए सिर्फ रनों की जरूरत है. क्रीज पर गेल और राहुल मौजूद हैं. 19 ओवर के बाद स्कोर 170/1
किंग्स इलेवन पंजाब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. अब पंजाब को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत है. क्रीज पर गेल और राहुल टिके हए हैं. 18 ओवर के बाद स्कोर 165/1
गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक बना लिया है. अब पंजाब जीत के बेहद करीब है. 17 ओवर के बाद स्कोर 161/1
मोहम्मद सिराज के इस ओवर की पहली गेंद पर क्रिस गेल ने चौका लगाया और एक छक्का लगाया. राहुल ने भी एक छक्का लगाया. इसके साथ ही पंजाब का स्कोर 140 के पार हो गया है. 16 ओवर के बाद 146/1
केएल राहुल और क्रिस गेल काफी संभलकर खेल रहे हैं और टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. बैंगलोर के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है. 15 ओवर के बाद स्कोर 126/1
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा कर लिया. गेल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 123/1
काफी देर बाद क्रिस गेल ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर छक्का लगा दिया. केएल राहुल अपने अर्धशतक से महज 2 रन दूर हैं. आखिरी गेंद पर भी गेल ने छक्का जड़ दिया. इस तरह 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 119/1
12वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. इस ओवर की आखिरी बॉल पर राहुल ने शानदार छक्का जड़ दिया. इस तरह पंजाब का स्कोर 100 के पार हो गया है. 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 103/1
क्रिस गेल बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 12 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए हैं. दूसरे छोर पर राहुल 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को अब जीत के लिए 84 रनों की जरूरत है. 11 ओवर के बाद स्कोर 88/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नवदीप सैनी को अटैक पर लगाया गया है. उनके ओवर में क्रिस गेल रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. इस ओवर में सैनी ने महज 2 रन देकर शानदार गेंदबाजी की. 10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 84/1
पंजाब के कप्तान केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन दिए. इस तरह 9 ओवर के बाद स्कोर 82/1
यजुवेंद्र चहल के ओवर में मयंक 45 रनों पर बोल्ड हो गए. इस तरह पंजाब का पहला विकेट गिर गया. क्रीज पर नए बल्लेबाज क्रिस गेल आए हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 78/1
इस बार मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. उन्होंने अपने ओवर में 9 रन दिए. इसी के साथ 7 ओवर के बाद स्कोर 65/0
पावरप्ले में पंजाब ने बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं. राहुल और मयंक की जोड़ी ने एक बार फिर 50 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
बैंगलोर ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए इसुरू उडाना को अटैक पर लगाया है. उन्होंने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए. 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56/0
पांचवां ओवर नवदीप सैनी ने किया. ओवर की पहली ही बॉल पर राहुल ने लंबा छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका जड़ दिया. इस तरह 5 ओवर के बाद स्कोर 46/0
बैंगलोर की तरफ से तीसरा ओवर यजुवेंद्र चहल ने किया. इस ओवर में मयंक अग्रवाल ने तीसरी गेंद पर छक्का और आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. इस तरह 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 33/0
पहले दो ओवर में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद राहुल ने तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर छक्का लगाकर रनों की गति को बढ़ा दिया. इस तरह 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 18/0
पहले ओवर में क्रिस मॉरिस ने महज 1 रन दिया. दूसरा ओवर नवदीप सैनी ने किया. इस ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल ने चौका लगाया. हालांकि ओवर में सिर्फ 4 रन ही आए. इस तरह 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 5/0
पंजाब ने एक बार फिर अपनी ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया है. ओपनिंग करने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल आए हैं. दोनों ही बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने किया. 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 1/0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से फिंच ने 20, पडिकल ने 18, कोहली ने 48, सुंदर ने 13, दुबे ने 23. डिविलियर्स ने 2, मॉरिस ने 25 और उडाना ने 10 रन बनाए.
मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए, लेकिन 4 ओवर में 45 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए. रवि बिश्नोई और ग्लेन मैक्सवेल को कोई विकेट नहीं मिला.
पंजाब की तरफ से मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. वहीं क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला.
रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला है. बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन कोहली ने बनाए. क्रिस मॉरिस ने 8 गेंद पर 25 रनों की तूफानी पारी खेली.
क्रिस जॉर्डन एक बार फिर से गेंदबाजी करने आए हैं. उनकी बॉल पर क्रिस मॉरिस ने शानदार छक्का लगाया. दूसरे छोर पर उडाना मौजूद हैं. इस तरह 19 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 147/6
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 6 विकेट गिर चुके हैं. विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट हो गए. शमी के इस ओवर में बैंगलोर ने दो विकेट गंवा दिए. क्रीज पर नए बल्लेबाज इसुरू उडाना आए हैं. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 137/6
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 5 विकेट गिरे, डिविलियर्स 2 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी की गेंद पर दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ा. क्रीज पर नए बल्लेबाज क्रिस मॉरिस आए हैं.
क्रीज पर नए बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आए हैं. पिछले मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी. कोहली 45 रनों पर खेल रहे हैं. 17 ओवर के बाद स्कोर 133/4
क्रिस जॉर्डन अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. इस ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिर गया है. शिवम दुबे 23 रन बनाकर आउट हो गए. 16 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 127/4
विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं और शिवम दुबे 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुबे ने इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. 15 ओवर के बाद स्कोर 122/3
पंजाब ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए क्रिस जॉर्डन को अटैक पर लगाया है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए ओवर में महज 6 रन दिए. कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 103/3
रवि बिश्नोई अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि कोहली के बल्ले को रोका जा सके. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 8 रन जुटाए. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 97/3
बैंगलोर के 3 विकेट गिरने के बाद रनों की गति धीमी हो गई है. 12 ओवर के बाद स्कोर 94/3
11वें ओवर में बैंगलोर के वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए. इस तरह बैंगलोर के 3 विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 89/3
बैंगलोर के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. इस ओवर में एक चौका और तीन सिंगल लिए. इस तरह 10 ओवर के बाद स्कोर 83/2
कोहली और सुंदर ने बैंगलोर की पारी को संभाल लिया है. 9 ओवर के बाद स्कोर 75/2
कोहली 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि बिना विकेट गंवाए रनों की गति को बढ़ाया जा सके. 8 ओवर के बाद स्कोर 71/2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, फिंच 20 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर आए हैं. 7 ओवर के बाद स्कोर 63/2
विराट कोहली 16 और फिंच भी 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 57/1
पांचवें ओवर में बैंगलोर को पहला झटका लग गया. पाडिक्कल 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अर्शदीप सिंह की बॉल पर निकोलस पूरन ने उनका कैच लिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 49/1
फिंच और पाडिक्कल ने बैंगलोर की पारी की अच्छी शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. चौथा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. 4 ओवर के बाद स्कोर 38/0
पंजाब ने अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी पर लगाया है. पाडिक्कल ने पांचवीं गेंद पर शानदार चौका लगाया. दूसरे छोर पर फिंच 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 27/0
पंजाब की तरफ से दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर में फिंच ने एक चौका लगाया. इस ओवर में बैंगलोर ने 10 रन जुटाए. इस तरह 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 18/0
बैंगलोर की तरफ से एरोन फिंच और देवदत्त पाडिक्कल बल्लेबाजी करने आए हैं. पंजाब की तरफ से पहला ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने किया. फिंच ने पहले ओवर में एक छक्का लगाया. इस तरह 1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 8/0
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवनः क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवनः विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पाडिक्कल, एरोन फिंच, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
अब से कुछ देर बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच टॉस होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी.
बैकग्राउंड
RCB vs KXIP IPL 2020: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में मैच खेला जाएगा. बैंगलोर ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं पंजाब ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर तीसरे और पंजाब सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पर है. हालांकि पंजाब की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हो सकती है, जो बैंगलोर की मुसीबत बढ़ा सकते हैं. इस सीजन में बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसके कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में हैं. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आकार दूसरे मैदानों की तुलना में छोटा है. ऐसे में बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. स्पिनर्स को पिच से खास मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में तेज गेंदबाज भी मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि इस मैदान पर ज्यादातर मैच हाई-स्कोरिंग होते हैं. इस मैदान पर छह मैचों में क्रमश: 33, 29, 28, 21, 17, 10 छक्के लगे हैं. पंजाब और बैंगलोर दोनों के ही पास बेहतरीन टी20 बल्लेबाज़ हैं, ऐसे में आज भी यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
मैच के दौरान गर्म रहेगा मौसम
शारजाह में बैंगलोर और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में शारजाह का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. यहां भी ओस नहीं गिरेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला ले सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, शेल्डन कॉटरेल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पाडिक्कल, एरोन फिंच, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज.