RCB vs KXIP IPL 2020:  आईपीएल में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. यह मैच शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और उसे 7 मैचों में से महज एक में जीत मिली है, वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बैंगलोर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. भले ही किंग्स इलेवन का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है, लेकिन उसके पास बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनके पास ऑरेंज कैप बरकरार है. राहुल ने 7 मैचों में 387 रन बनाए हैं, वहीं मयंक अग्रवाल ने 7 मैचों में 337 रन बनाए हैं. ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


विराट कोहली बना सकते हैं ये 3 अनोखे रिकॉर्ड


बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अगर पंजाब के खिलाफ 3 छक्के लगा देते हैं, तो वह आईपएल में 200 छक्के पूरे कर लेंगे. इसके अलावा अगर वह इस मैच में 6 चौके लगा देते हैं, तो वह आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अब तक आईपीएल में कुल 326 छक्के लगाकर अनोखा रिकॉर्ड बना चुके हैं. वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन (549) के नाम हैं.


एबी डिविलियर्स भी बना सकते हैं यह रिकॉर्ड


पिछले मैच में 33 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स भी एक खास रिकॉर्ड बनाने के काफी नजदीक हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एबी डिविलियर्स अगर 48 रन बनाते हैं, तो वह बैंगलोर ती तरफ से खेलकर 4000 रन पूरे कर लेंगे. वैसे जिस तरह डिविलियर्स ने पिछले मैच में बल्लेबाजी की थी, उसे देखकर तो लग रहा है कि इस मैच में भी छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है.


गेल की वापसी से मजबूत होगी पंजाब की बल्लेबाजी


भले ही पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक निराशाजनक रहा है, लेकिन उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन उच्छा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑरेंज कैप अब भी केएल राहुल के पास है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर काबिज हैं. गेल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी और भी खतरनाक हो सकती है. अगर इस मैच में गेल खेले, तो मैदान पर छक्कों की बारिश तय है.